कहा – बाबा साहेब पर टिप्पणी करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री राष्ट्र से मांगे माफी
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला दहन का कार्यक्रम शहर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक में उनकी राज्यसभा में डॉ. आंबेडकर को लेकर की गई अक्षम्य टिप्पणी को लेकर किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने अमित शाह व भाजपा की केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश भी जताया।
विदित हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर को लेकर यह टिप्पणी कर दी कि “अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” जो हर हाल में बर्दाश्त से बाहर और माफी योग्य नहीं है। संवैधानिक पद में बैठे किसी भी व्यक्ति को संविधान निर्माता को लेकर की ये टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से पता चलता है कि बीजेपी और आरएसएस नेताओं के मन में बीआर आंबेडकर के प्रति काफी नफरत है। अनिल शुक्ला ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विषय में कोई भी ऐसी टिप्पणी करे तो वह बर्दाश्त नहीं होगी। हम इस घटना की तीखी निंदा और अपेक्षा करते है कि गृहमंत्री अमित शाह अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए राष्ट्र से माफी मांगे।
आज के पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकर, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, राकेश पांडेय, ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रामलाल पटेल, कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, विकास ठेठवार उपस्थित थे।