रायगढ (सृजन न्यूज)। जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 में हुआ था। इस जघन्य हत्याकांड की बरसी पर अमर शहीदों को याद कर महान क्रांतिकारी महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंघ की तस्वीर के समक्ष जलियांवाला में जान गंवाने वाले आजादी के नायकों को जिला कांग्रेस कमेटी में ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने कहा कि आज हम सब जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए वीर बलिदानियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। यह नरसंहार एक तानाशाही शासन की क्रूरता का प्रतीक है, जिसे यह देश कभी नहीं भूल सकता। इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हमारे वीर शहीदों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को अन्याय के विरुद्ध डट कर लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा।
वहीं जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक बेहद क्रूर और दुखद अध्याय है। यह घटना 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में घटी, जब ब्रिटिश जनरल डायर ने वहां मौजूद हजारों निहत्थे और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बिना चेतावनी दिए गोली चलवा दी। यह सभा रौलेट एक्ट के विरोध में की जा रही थी, जिसमें लोगों को बिना मुकदमे के जेल भेजा जा सकता था। गोलियां करीब 10 मिनट तक चलाई गईं, जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों घायल हुए। ब्रिटिश सरकार ने जहां 379 मौतों की बात मानी, वहीं असल आंकड़ा इससे कहीं अधिक था। इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया और स्वतंत्रता की लड़ाई को और अधिक तीव्र बना दिया। आज हम इन सभी शहीदों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रामलाल पटेल, जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार और मदन महन्त प्रदेश प्रवक़्ता हरेराम तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय, शेख सलीम नियारिया, नारायण घोरे पूर्व एल्डरमैन, उपेंद्र सिंह, संतोष चौहान, शेख ताजीम, वसीम खान आईटी सेल अध्यक्ष, प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो, अक्षय कुलदीप, गुलशन साहू, सत्यप्रकाश शर्मा, प्रमोद देवांगन, शारदा सिंह गहलोत, गोविंद साहू, अभिषेक शर्मा, सोनू पुरोहित, गौरांग अधिकारी, राजेन्द्र यादव उपस्थित थे।
जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को कांग्रेस की श्रद्धांजलि
25