Home राजनीतिक कांग्रेस ने निर्माणाधीन ऑक्सीजोन में वृक्षों की बलि चढ़ने की मुखालफत की, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने निर्माणाधीन ऑक्सीजोन में वृक्षों की बलि चढ़ने की मुखालफत की, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के कबीर चौंक स्थित किसान राइस मिल के पास निर्माणाधीन ऑक्सीजोन में इमारती और अन्य हरे भरे पेड़ों की कटाई की जानकारी मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शाखा यादव, निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निर्माणाधीन ऑक्सीजोन स्थल का निरीक्षण कर पाया कि वहां सागौन एवं नीम सहित बहुत से इमारती पेड़ों को काटा और छिपाया भी गया। इससे प्रथमदृष्टया प्रतीत हुआ कि कहीं इन पेड़ों को काटने में प्रशासनिक संरक्षण है और यह एक पेड़ मां के नाम लगाने वालों के मुंह में करारा तमाचा भी है।
      विदित हो कि रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जो पर्यावरण मंत्री भी हैं, उनके दिशा निर्देशन में ही ये ऑक्सीजोन का कार्य प्रगति पर है। वे स्वयं समय-समय पर इस स्थल में कार्य देखने आते रहते है। कांग्रेस का आरोप है कि इन पेड़ों की बार-बार पर्यावरण मंत्री के दौरों के बावजूद भी कटाई होती है तो अवैध कटाई शासन व प्रशासन के संरक्षण में ही हो सकती है। कबीर चौक किसान राइस मिल में निर्माणाधीन ऑक्सीजोन परिसर में से कितने परिपक्व नीम, सागौन आदि काटे गए है। साथ ही हमें अवगत करवाएं कि उन पेड़ों को काटने की अनुमति क्या आपने दी थी।
कांग्रेस नेताओं ने विज्ञप्ति के जरिये एसडीएम से ये भी पूछा कि संरक्षित पेड़ सागौन को काटने के लिए आपके द्वारा एक प्रक्रिया के तहत अनुमति दी जाती है तभी उसे काटे जा सकते हैं।

                                       यदि बिना अनुमति ये पेड़ काटे गए हों तो ठेकेदार पर शासन द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज करायी गई या नहीं। वहीं ये भी जानकारी चाही गई कि पुरानी बाउंड्रीवॉल तोड़कर नई बाउंड्रीवॉल बनाने का औचित्य भी समझ से परे है। यह बताएं कि इस निर्माणाधीन ऑक्सीजोन परिसर में कौन कौन से और कितनी तादात में पौधे लगाने की योजना है। इन सभी प्रश्नों के जवाब मांगे गए और पेड़ काटने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं होने पर बड़े आंदोलन करने की बात कही है। एसडीएम ने इस पर समिति बनाकर जांच किए जाने का विश्वास दिलाया,तब कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल तहसील ऑफिस से वापस हुआ।
      इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला कांग्रेस ग्रामीण और शहर अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी, शाखा यादव, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, पूर्व महापौर जानकी काटजू, निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, संगठन महामंत्री विकास ठेठवार, दयाराम धुर्वे, विकास शर्मा, आशीष शर्मा, अमृत काटजू, वसीम खान, श्रेयांश शर्मा, संतोष चौहान, नरेश जायसवाल, मिलन मिश्रा, प्रमोद देवांगन, प्रदीप चौहान, रत्थू जायसवाल, संजय देवांगन, यतीश गांधी, आरिफ हुसैन,बसंजय चौहान, रिंकी पांडेय, बरखा सिंह, सोनू पुरोहित, सत्यप्रकाश शर्मा, योगेन्द्र यादव, दुष्यंत देवांगन, गौरव साव, संदीप अग्रवाल, किरण पंडा, रवि पांडेय, तरुण अग्रवाल, वासु प्रधान, मिर्जा अहमद बेग, कन्हैया पटेल, गौरांग अधिकारी, भरत तिवारी, कमर खान, नवाब खान, रमेश भगत, अरविंद साहू उपस्थित थे।

You may also like