Home राजनीतिक कांग्रेस ने पं. रविशंकर और वीसी शुक्ल को जयंती पर दी आदरांजलि

कांग्रेस ने पं. रविशंकर और वीसी शुक्ल को जयंती पर दी आदरांजलि

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस भवन रायगढ में पार्टी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने स्वर्गीय पं. रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर कांग्रेसजनों के साथ उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

अनिल शुक्ला ने कहा कि रविशंकर शुक्ल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के राष्ट्रीय आंदोलनों में शीर्ष भूमिका निभाई थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में जन-जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण काम किया। वे अच्छे वकील, राजनेता होने के साथ ही वक्ता और लेखक भी थे। वहीं, झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद विद्याचरण शुक्ल को छत्तीसगढ़ कभी भुला नहीं पाएगा। छत्तीसगढ़ के लिए उनका अमूल्य योगदान हमेशा याद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस नेता दीपक पांडेय, संतोष राय, हरेराम तिवारी, राजेश भारद्वाज, प्रदीप मिश्रा, यतीश गांधी, शाखा यादव, विकास ठेठवार, मदन महंत, राकेश पांडेय, आशीष जायसवाल, दयाराम धुर्वे, नारायण घोरे, अरुण गुप्ता, मिलन मिश्रा, संतोष कुमार चौहान, लोकेश साहू, शकील अहमद, दीपक मंडल, वसीम खान, राहुल शर्मा, रितेश वैद्य, रंजना पटेल, दीपक भट्ट, राजेन्द्र यादव, भूपेंद्र सिंह, सोनू पुरोहित, घासीदास महन्त, सैय्यद इम्तियाज, विजय चौहान, रजत गोयल, लीनू जार्ज, रमेश चौहान, यशोदा कश्यप, भरत तिवारी, अशोक सोनी, मिंटू मसीद, राजकुमार मौर्य, विजय टंडन, अमन बंजारे, प्रकाश देवांगन, आफताब हुसैन, राहुल सिंह, शुभम सिंह, गौरांग अधिकारी, ख़ालिद अहमद उपस्थित थे।

You may also like