रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला व प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर के चारों ओर बने बाईपास रोड रिंग रोड में आये दिन कई किलोमीटर तक भारी वाहनों के जाम लगने की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते इन मार्गों में दुर्घटनाएं भी नित्य देखी जा रही है। लोग आहत भी हो रहे हैं व वाहनों की चपेट में आकर जान भी गंवा रहे हैं। वहीं इन मार्गों में रफ्तार का कहर भी जारी रहता है।
जहां भारी वाहनों की रफ्तार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करने पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की होनी चाहिए। वहीं ये वाहन चालक 60 किलोमीटर की तेज रफ्तार रखते हैं, जिस कारण भी घटनाएँ बढ़ रही हैं। लंबे जाम की वजह नो एंट्री कहीं होती है तो कहीं वाहनों से चेकिंग के बहाने अवैध वसूली भी होती है। आजकल ड्राइवर संघ बनाकर भी पर्चियां काटने पर भी वसूली कर्ताओं और वाहन चालकों के बीच तू-तू, मैं-मैं होना भी देखा गया है। इन सबके कारण छोटे वाहनों को इन सड़कों में गुजरने और जाम में लंबा इंतजार करना देखा गया है। इस ओर व्यवस्था बनाने में जिला प्रशासन ट्रैफिक पुलिस की भी उदासीनता देखने को मिल रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के नेता द्वय अनिल शुक्ला और शाखा यादव ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सुचारू व्यवस्था किए जाने की मांग इस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। वहीं कोतरा रोड पर बने आरओबी के नंदेली मार्ग जोरापाली के चौराहे पर हुई दुर्घटना में गई ग्रामीणों की जान के लिए उक्त स्थल पर वाहनों की गति नियंत्रक और ब्लैक स्पॉट बनाए जाने का आग्रह प्रशासन से करते हुए सुझाव दिया है कि दाएं व बाएं और से वाहनों को मुड़ने के लिए उचित गतिरोध बनाए जावें ताकि ऐसी जानलेवा घटनाएं दोबारा न हो पाए। ट्रांसपोर्ट नगर की ओर उतरने वाले सड़क पर भी गतिरोध रात्रिकालीन वाहन चालकों को परेशानी न हो। ऐसे में रेडियम आदि से भी ये स्थल चिन्हांकन हो सकें व विद्युत की भी पर्याप्त व्यवस्था हो।