रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में 5 सितंबर को भारत गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की स्मृति तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक और कांग्रेस उपाध्यक्ष को जिला कांग्रेस महामन्त्री शाखा यादव व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने सम्मानित किया। इस मौके पर शाखा यादव ने कहा कि भारत में 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य पर साल 1962 से मनाने की शुरूआत हुई थी।
उन्होंने आगे कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना जीवन शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने की ओर समर्पित किया था। उनका जन्म 5 सितंबर के दिन साल 1888 में आंध्र प्रदेश के एक छोटे से शहर में हुआ था। मंद्रास के क्रिश्चिन कॉलेज से शिक्षा लेने के बाद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कोलकाता विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालयों में बतौर प्रोफेसर काम किया था। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ना सिर्फ बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने, बल्कि अध्यापकों को भी बच्चों के जीवन में प्रकाश भरने के लिए प्रेरित किया।
इस शिक्षा दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, रानी चौहान महिला कांग्रेस अध्यक्ष, नारायण घोरे पूर्व एल्डरमैन, राकेश पांडेय प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस, शेख ताजीम, संतोष कुमार चौहान, अभिषेक शर्मा, सैय्यद इम्तियाज, अरुणा चौहान, पदमा चौहान, श्यामा सिंह, गोरेलाल बरेठ, दीपक भट्ट, राजेन्द्र यादव, शारदा सिंह गहलोत, सोनू पुरोहित, वनवारी लाल डहरिया, संतोष ढिमर उपस्थित थे।