रायगढ़ (सृजन न्यूज)। झीरम घाटी हमले में शहीद हुए नंदकुमार पटेल और दिनेश पटेल सहित अन्य शहीदों का 25 मई को शहादत दिवस के रूप में पुण्यतिथि मनाई गई।
सर्वप्रथम कांग्रेसजनों ने सिविल हॉस्पिटल खरसिया में मरीज को फल वितरण किया। तत्पश्चात मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वजलित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां विधायक उमेश पटेल सहित कांग्रेसजनों ने नंदकुमार पटेल के साथ बिताए पलों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, कांग्रेस जनों का काफिला ठूसेकेला चौक में स्थित स्मारक स्थल में पहुंचकर शहीद नंदकुमार पटेल और दिनेश पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कांग्रेसजनों का काफिला शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल पहुंचा और नंदू भैया तथा दिनेश भैया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेस परिवार द्वारा आयोजित विशाल भंडारे का शुभारंभ विधायक उमेश पटेल द्वारा किया गया। अपरान्ह 12 बजे से प्रारंभ भंडारा दिनभर चला, जहां काफी संख्या में लोगों ने पूरी-सब्जी के साथ शर्बत कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद नंदू भैया-दिनेश भैया अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा नंदू भैया का नाम रहेगा के नारों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गमगीन कर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल, भग सिंह राठिया, रामदयाल, अभय मोहंती, नेत्रानंद पटेल, सुखदेव, मनोज गवेल, सुनील शर्मा, रणधीर शर्मा, रामकिशन आदित्य, जिला पंचायत सदस्य संतोषी, गोपाल शर्मा, प्रिंस सलूजा, नीरज पटेल, राम शर्मा, रेशम गवेल, मुन्ना, राजू सारथी, धर्मेंद्र चौहान, पार्षद लाल राठौर, परीक्षित राठौर, हरिशंकर दर्शन, सन्यासी मेहर, राजू सारथी, राजेश सहीस, टेकू रजक, रजत शर्मा, शिवम शर्मा, कान्हा शर्मा, राकेश पटेल, टंकेश्वर राठौर, कीर्तन पटेल, नेत्रानंद महाराज, भुवनेश्वर पटेल, हरीश शर्मा, दादू बघेल, भरत राठौर, सुरेश साहू, विक्की सहगल, डालिश पांडेय, सुरेश राठौर, सुनील विश्वकर्मा, रमेश अग्रवाल, मनोज महंत, राहुल महंत,धर्म साहू, बृजेश राठौर,निखिल, दिनेश शर्मा, मैत्री कनेर, धरम लाल, मसत राम चौहान, सरोज चौहान सहित शताधिक लोग शामिल थे।