Home राजनीतिक कांग्रेस ने की खाद्यान वितरण की तिथि बढ़ाने की मांग, कलेक्टर को सौंपी पाती

कांग्रेस ने की खाद्यान वितरण की तिथि बढ़ाने की मांग, कलेक्टर को सौंपी पाती

by SUNIL NAMDEO

रायगढ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने प्रतिनिधि मंडल सहित जिलाधीश को पत्र सौंपते हुए मांग की है कि शासन द्वारा 3 माह का चावल एकमुश्त उठाने की तिथि 30 जून निर्धारित थी। उक्त वितरण का पिछले दिनों सर्वर डाउन व 3 माह का एक साथ वितरण करने में समय लगने के कारण जिले में 20% भी हितग्राही अपने चावल का उठाव नहीं कर पाये। ऐसी स्थिति में अंतिम तिथि को 25 जुलाई तक करने हेतु आग्रह किया ताकि हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ मिल सके।
    कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से मुलाक़ात कर पत्र सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव और निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियरिया के साथ प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से निगम उप नेता प्रतिपक्ष पार्षद विकास ठेठवार, अक्षय कुलदीप, अमृत काट्जू, रेखा देवी, गुलशन साहू, ज्योति बरेठ, राजू टोप्पो, कांग्रेस पदाधिकारी शारदा सिंह गहलोत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may also like