Home रायगढ़ न्यूज कांग्रेस के शहर महामंत्री ने ओपी के समक्ष थामा भाजपा का हाथ

कांग्रेस के शहर महामंत्री ने ओपी के समक्ष थामा भाजपा का हाथ

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की पुरानी बस्ती के वार्ड क्रमांक 13 शिवा नगर निवासी और शहर कांग्रेस कमेंटी रायगढ़ के महामंत्री चित्रसेन निषाद ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी के विकास कार्य से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

                                        रविवार देर शाम वार्ड क्रमांक 13 के भाजपा प्रत्याशी सूरज शर्मा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे वित्तमंत्री ओमप्रकाश चौधरी के समक्ष चित्रसेन निषाद ने भाजपा की कथनी और करनी पर विश्वास जताते हुए बीजेपी ज्वॉइन की। ओपी चौधरी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच युवा नेता चित्रसेन निषाद को भगवा गमछा पहनाते हुए पार्षद प्रत्याशी सूरज शर्मा और महापौर उम्मीदवार जीवर्धन चौहान को जिताते हुए रायगढ़ में कमल खिलाने की बात कही।

                      बहरहाल, ऐन चुनाव के पहले चित्रसेन निषाद के शहर कांग्रेस महामंत्री के पद को टाटा कहते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी के विकास कार्य से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता लेने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगना लाजमी भी है।

You may also like