Home रायगढ़ न्यूज कांग्रेस ने बाल सदन में मनाया उमेश पटेल का जन्मदिन

कांग्रेस ने बाल सदन में मनाया उमेश पटेल का जन्मदिन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और खरसीया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के आज जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने बाल सदन आश्रम में कांग्रेसजनों के साथ जाकर बच्चों को मिठाई वितरित करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा यादव (प्रभारी महामंत्री) के साथ विकास ठेठवार (ब्लॉक अध्यक्ष ), संदीप अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस), मदन महान (ब्लॉक अध्यक्ष), नरेश जायसवाल, राजेश कछवाहा, अमृत काटजू, शारदा गहलोत, दुष्यंत देवांगन, संतोष यादव, प्रताप सिंह,
काशी सांडे, रवि गुप्ता, देव साहू, रघुवीर सिदार, यश यादव, दीन निराला, राजाराम महंत, प्राण चौहान, भूपेश सिंह ठाकुर, छोटले, मनीष सांडे, रमन कालेट, टिंकू कंसारी, सिद्धि सांडे, साहिल सांडे, राहुल थान्गुन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

You may also like