Home राजनीतिक बिजली बिल हाफ योजना बंद होने से भड़के कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला

बिजली बिल हाफ योजना बंद होने से भड़के कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला

by SUNIL NAMDEO

जनहित में निर्णय वापस लेने की मांग को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय बिजली ऑफिस का घेराव और पुतला दहन कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के विरोध में आज किया गया। कांग्रेस भवन से हाथों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतले के साथ बिजली बिल हाफ योजना बन्द के निर्णय वापस लेने के भाजपा सरकार के विरुद्ध नारे लगाते बिजली ऑफिस पहुंचे। पुतला दहन कार्यक्रम पुलिस बल के साथ झूमाझटकी के बीच किया गया। वहीं अधीक्षण यंत्री विद्युत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौपा गया।
                            जिला कांग्रेस ग्रामीण और शहर अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी तथा अनिल शुक्ला ने बताया कि राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि साय सरकार द्वारा बिजली बिल आधा योजना को बंद किये जाना जनता के ऊपर अत्याचार है। साय सरकार ने बिजली बिल हॉफ योजना को बंद कर दिया है। साय सरकार ने मात्र 100 यूनिट के भीतर की खपत वाले का ही बिजली बिल हॉफ करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के अधिसंख्यक उपभोक्ता बिजली बिल हॉफ योजना से वंचित हैं। वर्तमान निर्देश के अनुसार 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर बिजली बिल पूरा लगेगा तथा 100 यूनिट का छूट भी नहीं मिलेगा। प्रेषित पत्र में राज्यपाल से निवेदन किया गया कि भाजपा की जनविरोधी बिजली बिल नीति को तत्काल रोक लाते हुए आम जनता को राहत देने की कृपा करें।
इस हल्लाबोल कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शहर काग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, जिला कांग्रेस ग्रामीण और शहर प्रभारी महामन्त्री द्वय विकास शर्मा व शाखा यादव, निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, अनिल अग्रवाल (चीकू), यतीश गांधी, प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय, संतोष राय अग्रवाल, पूर्व एल्डरमैन नारायण घोरे, प्रदीप मिश्रा, संतोष कुमार चौहान, दयाराम धुर्वे, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल, एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ हुसैन, लोकेश साहू, मीडिया प्रभारी वसीम खान, नरेश जायसवाल, प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो, रजत गोयल, सोनू पुरोहित, कामता पटेल,बराजेश कछवाहा, अमरकांत साहू, अनुराग गुप्ता, गौरांग अधिकारी, दीपक इजारदार, प्रमोद देवांगन, कांग्रेस प्रवक़्ता द्वय तारा श्रीवास व जिला प्रवक्ता रिंकी पांडेय, वीनू बेगम, तरुण गोयल, अमृत काट्जू, लखेश्वर मिरी, कमर खान, गौरव साव, आशीष यादव, रेखा देवी, अभिषेक राय, आकाश समुंद्रे, सुखलाल चौहान, प्रताप सिंह, घासीदास महन्त उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने दी।

You may also like