Home राजनीतिक कांग्रेस का आरोप – कॉलोनाइजर को लाभ दिलाने मरीन ड्राइव में बेतरतीब नापजोख कर तोड़े जा रहे गरीबों के आशियाने

कांग्रेस का आरोप – कॉलोनाइजर को लाभ दिलाने मरीन ड्राइव में बेतरतीब नापजोख कर तोड़े जा रहे गरीबों के आशियाने

by SUNIL NAMDEO

कयाघाट के बाशिंदों के साथ कांग्रेसियों ने भी दी गिरफ्तारी

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस ने रायगढ़ में मरीन ड्राइव बनाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा जूटमिल स्थित कयाघाट के प्रगति नगर में बड़ी तोड़फोड़ की घटना के बाद एक जांच टीम गठित की ही है। वहीं घटना से क्षुब्ध मोहल्लेवासियों द्वारा पुनः नोटिस प्राप्त होने की सूचना और तोड़फोड़ होने के संकेत देने से जिला कांग्रेस ग्रामीण और शहर अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी तथा अनिल शुक्ला के नेतृत्व में इस कार्यवाही का विरोध किया।

  मौके पर एसडीएम और निगम आयुक्त से बात कर कांग्रेस ने ये जानकारी चाही कि आखिर इस तोड़फोड़ पर शहर सरकार की मंशा मरीन ड्राइव बनाना है या रसूखदार कालोनाइजरों को चौड़ी सड़क बनाकर फायदा पहुंचाना है। यही नहीं, उन्होंने प्रशासन से पूछा भी कि तोड़फोड़ कर कितनी भूमि में मरीन ड्राइव बनेगा, उसका नक्शा मांगा गया। चूंकि आयुक्त अपने जवाब से न तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और न ही जिनके घर टूटने हैं उन्हें ही संतुष्ट कर पाए। ऐसी स्थिति में उत्तेजित भीड़ ने जिला प्रशासन की कार्यवाही को अव्यवहारिक मानते हुए तोड़फोड़ को तत्काल रोकने की मांग करते हुए कहा कि हम आपकी कार्यवाही को भेदभाव वाली और विधि अनुरूप नहीं मानते, क्योंकि आप 16 मीटर की बात कहकर 25-30 मीटर तक निशान लगवाए हैं जो मोहल्लेवासियों के साथ न केवल अन्याय है, वरन जरूरत से ज्यादा माप है। यदि आपकी माप का यही पैमाना है तो दूसरे मरीन ड्राइव में बन रहे नालंदा लाइब्रेरी परिसर को पहले तोड़ा जाए। अब चूंकि नालंदा वित्तमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए आयुक्त ने अपनी कही बातों में फंसता देख बातों को यू टर्न लेकर घुमा दिया।
                   जबकि देखा जाए तो नदी की जद में ही विरासत कालीन महल बने हुए हैं। केलो पुल के नीचे ही निगम द्वारा बनी कई दुकानें भी है। वहीं यहां कयाघाट प्रगतिनगर के बाशिंदों को रोज नोटिस देकर परेशानी में डाला जा रहा है। अब प्रशासन अपनी मंशा स्पष्ट करे कि वह चाहता क्या है। वहीं मोहल्ले के लोगों का ये कहना कि भाजपा से जुड़े लोगों को तोड़फोड़ की कार्यवाही में संरक्षण मिल रहा है जिसका भी हम विरोध करते है। आज की कार्यवाही में जिला प्रशासन ने मोहल्लेवासियों की पीड़ा को भी नहीं समझा। रोती बिलखती महिलाओं के दर्द को अनदेखा कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए अस्थायी जेल उर्दना भेज दिया, जहां 2 महिलाएं बेहोश हो गिर पड़ी। उन्हें एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल दाखिल किया गया।

                               आज विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी मोहल्लेवासियों के साथ अपनी ग्रिरफ्तारी दी। इनमें प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंत ठेठवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण नगेन्द्र नेगी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, निगम नेता प्रतिपक्ष शेख सलीम नियारिया, जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण गुप्ता, यतीश गांधी, संजय देवांगन, वसीम खान, अमृत काटजू, राजू टोप्पो, संदीप अग्रवाल, राजू चौहान, सौरभ अग्रवाल, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान, साकिब, दीपक इजारदार थे। वहीं प्रदर्शन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष अग्रवाल, दयाराम धुर्वे, रामलाल पटेल, विकास ठेठवार, विनोद कपूर, रितेश वैद्य, रवि पांडेय, सत्यप्रकाश शर्मा, संगीता गुप्ता, संजुक्ता सिंह राजपूत, रिंकी पांडेय, वीनू बेगम, अरुणा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may also like