

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा लैलूंगा द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विधानसभा सम्मेलन का आयोजन रविवार को मंगलम भवन लैलूंगा में किया गया। सम्मेलन में जिले एवं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
मुख्य मंचासीन अतिथियों में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, जिला भाजपा अध्यक्ष अरुणधर दीवान, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, जिला भाजपा महामंत्री जतिन साव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी विनायक पटनायक सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता के मार्ग पर तेज़ी से अग्रसर है। स्थानीय संसाधन, कुटीर उद्योग, वन उत्पाद आधारित अर्थव्यवस्था और महिला स्व-सहायता समूह इस अभियान के प्रमुख आधार हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। जिला भाजपाध्यक्ष अरुणधर दीवान ने कहा कि आत्मनिर्भर अभियान सिर्फ आर्थिक कार्यक्रम नहीं बल्कि, जन भागीदारी का विशाल संकल्प है। शक्ति केंद्र से बूथ तक और बूथ से प्रत्येक परिवार तक संगठन और समाज की सहभागिता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। वोकल फॉर लोकल पर जोर देते हुए श्री दीवान ने कहा कि एक समय भारत चीन युद्ध के समय देश मे खाद्य सामाग्री की कमी महसूस की गई, लेकिन तात्कालिक प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के आव्हान पर देश के नागरिकों ने एक वक्त का उपवास कर इस समस्या का सामना किया। इसके बाद पूरे देश में हरितक्रांति के माध्यम से खाद्यान्न उत्पादन के मामले में पूरे देश ने विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी। कोरोनाकाल की याद दिलाते हुए अरुणधर दीवान दे बताया कि इस आपदा काल मे देश ने स्वयं का वैक्सीन निर्मित कर नागरिकों को राहत देते हुए विश्व के 128 देशों में वैक्सीन की सप्लाई कर करोड़ों लोगों की जान बचाई। कार्यक्रम का संचालन भास्कर बेहरा एवं आभार प्रदर्शन शांता साय ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दीपक सिदार, श्रीमती ज्योति भगत अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा, गोपाल अग्रवाल जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती शांता भगत जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती रीना भगत जिला मंत्री भाजपा, जागेश सिदार अध्यक्ष जनपद पंचायत तमनार, श्रीमती स्नेहलता सिदार जिला मंत्री भाजपा, मनीष शर्मा, मनोज अग्रवाल, श्रीमती गीता बेहरा, कृष्णा जायसवाल, मनोज सतपथी, कमल पटेल, सरोज बेहरा, रमेश होता, संजय पटेल, पारेश्वर प्रधान मंचासिन रहे। यहप्रेस विज्ञप्ति जिला भाजपा के सह प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने जारी की।