उत्साह, नवाचार और तकनीक के शानदार संगम का साक्षी बना कॉलेज कैम्पस
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। उत्तम मेमोरियल कॉलेज, रायगढ़ परिसर आज उत्साह, नवाचार और तकनीक के शानदार संगम का साक्षी बना, जब कॉलेज में कंप्यूटर हार्डवेयर एक्जीबिशन 2025 का भव्य आयोजन हुआ। यह तकनीकी महोत्सव आईक्यूएसी और डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसे छात्रों एवं शिक्षकों ने अत्यंत उत्साह के साथ देखा और सराहा।

कार्यक्रम में कॉलेज के अतिथियों में चेयरमैन गौतम चौधरी, डायरेक्टर संजय चौधरी, प्रिंसिपल डॉ. गोमती सिंह, सीनियर अकाउंटेंट अम्बुज प्रकाश महथा, IQAC Head गोपाल श्रीवास, Academic Head अरुण पांडेय, HOD अनाथ महथा, तथा विभाग के सहायक प्राध्यापक रविन्द्र कुमार, संदीप कुमार साहू, दिगपाल यादव एवं लखन मालाकार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह ने दीप प्रज्वलन कर की, जिसके साथ ही ज्ञान और तकनीक का यह अद्भुत उत्सव प्रारंभ हुआ। कॉलेज के विभिन्न विभागों के स्टूडेंट्स तथा स्टाफ ने एक्ज़िबिशन का जायजा लिया। इस एक्ज़िबिशन में विद्यार्थियों ने कंप्यूटर के आंतरिक घटक, हार्डवेयर डिवाइस, स्टोरेज सिस्टम, नेटवर्किंग उपकरण व पीसी असेम्बली के बेहतरीन मॉडलों का प्रदर्शन किया। छात्रों ने न केवल हार्डवेयर दिखाया, बल्कि उसकी कार्यप्रणाली, उपयोग और तकनीकी महत्त्व भी अत्यंत स्पष्टता तथा आत्मविश्वास के साथ समझाया।
कार्यक्रम के मुख्य प्रेज़ेंटर आशुतोष आदित्य, खुशबू बैरागी, खीलेश कुमार सिदार, लिशा गोस्वामी, हर्ष बंसोड़, पूजा सिदार, पुष्पेंद्र सिंह सिदार, रोहन साहू, रचना सिंह, शैलेष बारिक, विजय प्रकाश चौहान, सुकेश शरण गुप्ता, रोमा साहू, सुमिता टोप्पो, रामकुमार यादव, अवनीश चेलकार, अनुपमा मेहर, मनमोहन यादव, योगेश पटेल, निलेश प्रधान, सूरज पटेल, खरीना खड़िया और शुभम पटेल ने अत्यंत प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण देकर आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। छात्रों का आत्मविश्वास, तकनीकी ज्ञान और प्रस्तुतीकरण शैली देखने लायक थी।

कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल डॉ. गोमती सिंह ने प्रेज़ेंटर छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने इस आयोजन को कॉलेज की तकनीकी उत्कृष्टता एवं छात्रों की प्रतिभा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। अंत में प्राचार्य और मुख्य अतिथियों ने IQAC, कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं आयोजन समिति को सफल, अनुशासित तथा प्रभावशाली आयोजन के लिए बधाई दी।
