मंदिर परिसर में एंटी लार्वी साइट दवा का हुआ छिड़काव, ऑन द स्पॉट मेलाथियान और बीपीटी दवा बनाने की दी गई जानकारी
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जगत सहित नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह डेंगू संक्रमण चिन्हांकित वार्ड क्रमांक 19 एवं उससे लगे वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गौरीशंकर मंदिर की जांच करने के साथ वहां के पुजारियों को डेंगू से बचाव की जानकारी देते हुए मंदिर में पड़े दीए, नारियल के खोल आदि में बरसात के साफ पानी जमा नहीं होने विशेष ध्यान रखने की अपील की गई।
डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्य शुरू कर दिया है। इसमें पिछले दिनों निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्र गांधीगंज, दरोगापारा, पुलिस लाइन, बापू नगर, इंदिरा नगर आदि क्षेत्र का भ्रमण किया गया था। इस दौरान इंदिरा नगर के कबाड़ दुकान संचालक को साफ पानी जमा नहीं होने देने की चेतावनी दी गई। इसी तरह पिछले दिनों नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई, जिसमें भी डेंगू से बचाव के लिए तय किए कार्ययोजना पर चर्चा की गई। आज सुबह 7 बजे से गौरी शंकर मंदिर से निरीक्षण शुरू हुआ। सबसे पहले गौरी शंकर मंदिर की जांच की गई। मंदिर में बहुतायत संख्या में दीए एवं नारियल के खोल अन्य मिट्टी के पात्र जमा रहता है। इसमें बरसात का पानी जमा हो जाता है और इससे डेंगू का लॉर्वा पनपने की स्थिति बनती है। पिछले वर्ष यहां से भी डेंगू का लॉर्वा पाया गया था।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने मंदिर के पुजारी से बात करते हुए दीया, नारियल के खोल में साफ पानी जमा नहीं रहे इसका विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान मंदिर परिसर में एंटी लार्वी साइट टेमिफास लिक्विड का छिड़काव कराया गया। इसके बाद मुख्य सड़क के दुकान एवं 19 नंबर वार्ड के विभिन्न गली मोहल्ले में निरीक्षण करते हुए दवाई का छिड़काव कराया गया। इस दौरान वार्ड के लोगों से चर्चा करते हुए उन्हें डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई और घरों कूलर, गमले, फ्लावर पॉट, खुले हुए पानी की टंकी, फ्रिज के ट्रे, कबाड़, पड़े हुए पुराने टायर, मवेशियों को पानी या भोजन देने के लिए उपयोग होने वाले कोटना, आंगन या खाली भूमि के गढ्ढे में जमा हुए साफ पानी पर ध्यान देने की बात कही गई। इसमें घर के कूलर, गमले, फ्लावर पॉट आदि की पानी को हफ्ते में एक बार साफ करने और इसके पानी को सूखे हुए खाली जगह पर बहाने की जानकारी दी गई। इसी तरह खाली भूमि गढ्ढे, घरों में रखे कबाड़ आदि में जला हुआ मोबिल या एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव करने कहा गया। टीम द्वारा वार्ड के भक्तिन गली, पैलेस रोड, चांदनी चौक, लाल टंकी, केंवटा पारा आदि डेंगू हॉटस्पॉट का निरीक्षण करते हुए वहां एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव करने के साथ वहां के निवासियों को डेगू से बचाव और बरते जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बस स्टैंड के महिला प्रतीक्षालय का होगा मरम्मत
आयुक्त श्री क्षत्रिय ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महिला यात्री प्रतीक्षालय की मरम्मत कराने के निर्देश इंजीनियर को दिए। इसी तरह मां विहार कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। यहां हाल ही में हुए भारी बारिश के कारण कॉलोनी का बाउंड्रीवॉल टूट गया है, जिसे भी निर्माण करने के निर्देश संबंधित वार्ड इंजीनियर को दिए गए।

