Home रायगढ़ न्यूज ठेकेदारों पर भड़के आयुक्त, कहा – काम नहीं करने वाले होंगे ब्लैक लिस्टेड

ठेकेदारों पर भड़के आयुक्त, कहा – काम नहीं करने वाले होंगे ब्लैक लिस्टेड

by SUNIL NAMDEO

कमिश्नर ने निगम तकनीकी पीडब्ल्यूडी की ली महत्वपूर्ण बैठक

रायगढ़। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शुक्रवार को निगम तकनीकी पीडब्ल्यूडी विभाग की बैठक ली। उन्होंने सभी 48 वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्य शुरू नहीं करने एवं अधूरे कार्य कर छोड़ देने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध ब्लैक लिस्टेड करने संबंधित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      दोपहर 1:30 बजे शुरू हुई बैठक। करीब ढाई घंटे तक चली। इस दौरान वार्ड वाइज इंजीनियर्स से कार्य प्रगति की जानकारी ली गई। समीक्षा के दौरान कार्य शुरू होने, कार्य पूर्ण करने के समय पर भी चर्चा की गई। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने जिन कार्यों में ठेकेदार द्वारा लेटलतीफी की जा रही है। ऐसे ठेकेदारों को नोटिस जारी कर समय पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य करने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह कई वार्डों में ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू नहीं करने एवं अधूरा छोड़कर कार्य बंद रखने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई करने सभी उपअभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया। इसी तरह शहर के सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण और मरम्मत कार्यों पर चर्चा की गई।

                    आयुक्त श्री क्षत्रिय ने जीएफसी स्टार रेटिंग सर्वेक्षण के पूर्व सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय के निर्माण, मरम्मत कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीएफसी स्टार रेटिंग सर्वेक्षण महत्वपूर्ण है, इसलिए इंजीनियरों उनके क्षेत्र में आने वाले सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय की पूर्ण सफाई मरम्मत कार्य को गंभीरता से लेंगे। कार्य पूर्ण नहीं होने या पूर्ण सफाई नहीं होने बिजली, पानी व्यवस्था सहित शौचालय में किसी भी तरह की शिकायत आने पर संबंधित इंजीनियर एवं अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई। समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शुरू करें इसीतरह जो कार्य शुरू हो चुके हैं, उसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर पूर्ण करना ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने अगली बैठक में सूची के अनुसार कार्यों में अपेक्षाकृत प्रगति लाने के निर्देश सभी उप अभियंता को दिए। बैठक में कार्यपालक अभियंता श्री अमरेश लोहिया सहित सभी सहायक एवं उप अभियंता उपस्थित थे।

समय पर भुगतान के लिए बढ़ाएं फाइल

बैठक में कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने ठेकेदारों को कार्यों के एवज में किए गए भुगतान की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कार्यों के भुगतान की फाइल समय पर बढ़ाएं। जब ठेकेदार को समय पर किए गए कार्यों का भुगतान होता है, तभी कार्यों में प्रगति दिखती है। भुगतान फाइल में फाइलिंग प्रोटोकॉल जैसे जियो टैग फोटोग्राफ, प्रॉपर एमबी मेंटेन, लैब टेस्टिंग आदि को भी पूर्ण करने और इसके एवज में ही समय पर सभी ठेकेदारों को भुगतान सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।

ठेकेदारों पर जताई कड़ी नाराजगी
समीक्षा के दौरान निर्माण शहर में सड़क नाली भवन आदि कार्य को करने वाले ठेकेदारों के संबंध में भी जानकारी ली गई। इस दौरान शारदा कंस्ट्रक्शन द्वारा सीडी सड़क निर्माण, नवीन स्वर्णकार सीसी रोड, नाली, भवन के कार्य, एसके कंस्ट्रक्शन नाला कार्य एवं मुकुल मन्नत शौचालय निर्माण में लेटलतीफी करने पर कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्यों को समय पर करने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

You may also like