Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर अचानक पहुंचे अस्पताल, मरीजों का पूछा कुशलक्षेम

कलेक्टर अचानक पहुंचे अस्पताल, मरीजों का पूछा कुशलक्षेम

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने डीएमएफ मद से नवनिर्मित प्रतीक्षा, दवा वितरण और ओपीडी कक्ष के शुभारंभ के बाद जिला अस्पताल सारंगढ़ का निरीक्षण किया।

     कलेक्टर ने सुपोषण केन्द्र में उपचाररत बच्चों और माताओं से उनके बच्चे के स्वास्थ्य तथा वजन में आ रहे सुधार के संबंध में जानकारी लिया। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. निराला और सिविल सर्जन डॉ. जायसवाल को निर्देश दिए कि सामान्य सहित गंभीर कुपोषित बच्चों का देखभाल भलीभांति लगातार करें और स्वस्थ कर वापस घर भेंजे और फालोअप लें। इसी प्रकार पुरूष वार्ड में कलेक्टर ने वहां भर्ती मरीज से मिलकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिया।

सारंगढ़ में डायलिसिस सुविधा होने से अब मरीजों को नहीं जाना पड़ रहा रायपुर, बिलासपुर

                              कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में इलाजरत किशोर बालक का हालचाल जाना और डॉक्टरों को उनके अच्छे देखभाल के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने डायलिसिस कक्ष में डायलिसिस करा रहे जिले के गांव सिंघनपुर और करबाडबरी के युवाओं से स्वास्थ्य सुविधा के बारे में पूछा। दोनों युवाओं ने जिले में डायलिसिस की सुविधा होने पर कहा कि अब उन्हें डायलिसिस के लिए बाहर रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर जाने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, अरविंद हरिप्रिया, अविनाश पुरी आदि उपस्थित थे।

You may also like