Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में मिले आवेदनों का सच जानने फील्ड में पहुंचे कलेक्टर

जनदर्शन में मिले आवेदनों का सच जानने फील्ड में पहुंचे कलेक्टर

by SUNIL NAMDEO

अफसरों को सफाई और सड़क मरम्मत करने का जारी किया फरमान

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदन को कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ. संजय कन्नौजे ने गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत सारंगढ़ के पीछे इनडोर स्टेडियम के आसपास का मुआयना किया और सीएमओ को 15 दिन में कचरा संग्रहण स्थल जैसे फैले कचरे को अन्यत्र अनुकूल स्थान में नष्ट करने के निर्देश दिए।

  उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनदर्शन में सारंगढ़ से झरपडीह, गधाभाठा मार्ग पर फैले कचरे को हटाने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी को इस मार्ग को मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।

You may also like