Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर पहुंचे आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल, बच्चों से किया संवाद, पढ़ाई के लिए बढ़ाया हौसला

कलेक्टर पहुंचे आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल, बच्चों से किया संवाद, पढ़ाई के लिए बढ़ाया हौसला

by SUNIL NAMDEO

गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजने और लम्बी अवधि तक गायब शिक्षक को निलंबित करने के दिए निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)।  कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सरसीवा तहसील क्षेत्र के स्कूल, आंगनबाड़ी और आश्रम का औचक निरीक्षण किया। चारभाटा और जोरापाली के आंगनबाड़ी केंद्र में उन्होंने बच्चों से अनौपचारिक शिक्षा का रैंप सुना, बातें की और चॉकलेट दिए। इसके साथ ही बच्चों की उपस्थिति का पोषण ट्रेड में एंट्री देना, रेडी टू ईट गर्म भोजन, किचन की स्वच्छता का अवलोकन किया।

डॉक्टर कन्नौजे ने प्राथमिक स्कूल जोरापाली पहुंचकर वहां शिक्षिका के द्वारा कराए जा रहे अध्यापन कार्य से संबंधित इंग्लिश पेट एनिमल एवं पहाड़ा बच्चों को पूछा। बच्चों ने सभी प्रश्नों का जवाब दिया। इस पर कलेक्टर ने बच्चों को शाबाशी देते हुए शिक्षिका का तारीफ भी किया। लंबे समय से अनुपस्थित सहायक शिक्षक नरेंद्र को निलंबित करने की कार्रवाई करने कलेक्टर ने बीईओ को निर्देश दिए।

                  डॉ. संजय कन्नौजे ने शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पेड्रावन और कन्या आश्रम कोट का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां दर्ज बच्चों के अनुपात में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधीक्षक को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, साफ सफाई रखने और बच्चों को अच्छा खाना के साथ अच्छा पारिवारिक माहौल देने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार सरसीवा आयुष तिवारी, महिला सुपरवाइजर अंजना पटेल उपस्थित थीं।

You may also like