Home छत्तीसगढ़ रामलला तीर्थ यात्रियों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रामलला तीर्थ यात्रियों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। समाज कल्याण विभाग के श्री रामलला अयोध्या धाम तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत यात्री दल के बस को कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिले के 30 यात्री काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी और अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन करेंगे। इस अवसर पर सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, अरविंद हरिप्रिया, अमित अग्रवाल, मनोज जायसवाल, जसविंदर सिंह छाबड़ा, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी सहित रामभूषण तिवारी उपस्थित थे।

श्रीरामलला दर्शन योजना के स्पेशल ट्रेन को बिलासपुर में धर्मलाल कौशिक विधायक बिल्हा, धर्मजीत सिंह, विधायक तखतपुर, सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, नीलू शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर, दीपक सिंह, कौशिक मित्रा डिप्टी सीसीएम रेलवे, अमित मिश्रा आयुक्त नगर निगम बिलासपुर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़ सहित बिलासपुर संभाग के 850 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। यात्रा को लेकर यात्रियों में उत्साह का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में आईआरसीटीसी, रेल्वे, जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like