Home रायगढ़ न्यूज चांदमारी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के उद्घाटन के साथ हुआ सह सम्मान समारोह

चांदमारी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के उद्घाटन के साथ हुआ सह सम्मान समारोह

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के चांदमारी स्थित।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुलाम रहमान खान (अधिवक्ता छत्तीसगढ़ शासन हज कमेटी सदस्य रायपुर), शाला विकास और प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शोभा शर्मा, पार्षद अमित शर्मा, शाला प्रबंधन तथा विकास समिति के  सदस्य मेहरून्निशा, इतवार सिंह, पंकजलता यादव एवं शालेय परिवार की उपस्थिति में ग्यारहवीं कक्षा का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काट कर व मंत्रोच्चार के साथ किया। तत्पश्चात् तिलक-रोली लगाकर, पुष्प वर्षा, आरती उतारते हुए आगंतुकों को मंचासीन कर शालेय परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सेवानिवृत्त गुरु व नवपदस्थापित शिक्षकों का हुआ सम्मान

अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर वरिष्ठ व्याख्याता (संस्कृत) अर्चना स्वर्णकार और संकुल शैक्षिक समन्वयक सुरेश कुमार पटेल, नवपदस्थापित शिक्षक द्वय अंजलिका लाल सहायक शिक्षक, शशिकला सुनीता मिंज शिक्षक और संकुल शैक्षिक समन्वयक चांदमारी का दायित्व निर्वहन करने वाले सन्नी खांडे का सम्मान शालेय परिवार द्वारा शाल-श्रीफल एवं यथोचित उपहार भेंट कर उनके मंगल जीवन की शुभकामनाओं के साथ किया गया।

सभा को किया संबोधित

इस अवसर पर पार्षद अमित शर्मा, मेहरून्निशा, शोभा शर्मा, गुलाम रहमान संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल ने शाला विकास के साथ  विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने अनुभव, विचार साझा कर सेवानिवृत्त द्वय शिक्षकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनसे शाला व छात्र हित में सहयोग हेतु निवेदन किया। उन्होंने चांदमारी संकुल के कार्यकाल का अपना स्वर्णिम कार्यकाल बताया। नवपदस्थापित शिक्षकों ने भी अपने उद्गार में संस्था में होने वाले सभी गतिविधियों की सराहना की।

कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन

राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षाविद् डॉ. मनीषा त्रिपाठी द्वारा शेरों-शायरी के साथ किए गए मंच संचालन की मुक्त कंठ से प्रशंसा मंचासीन अतिथियों द्वारा की गई। शालेय परिवार द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे शालेय परिवार की सहभागिता रही। अंत में इरयल टोप्पो व्याख्याता (जीव विज्ञान) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

You may also like