Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा 2025

एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा 2025

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गत 23 सितम्बर को स्थानीय नवापारा साप्ताहिक मार्केट की सफाई की गई। वहीं छपोरा बाजार में रवि शंकर, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) और केशब चन्द्र सिंघा राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) की अगुवाई में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। सफाई के पश्चात डस्ट्बिन का वितरण किया गया।

           केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सफाई इकाई की चिन्हित कर ही लंबी अवधि तक सफाई को बरकरार रखने के लिए नियमित अंतराल पर उस इकाई की देखरेख करना है। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस अभियान की शुरुवात 17 सितंबर को किया गया है। इस अवसर पर केसीएस राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। साफ सफाई की महत्व को लोगों को आसानी से समझाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन ग्रामों में किया गया है ताकि स्तनीय लोग स्वच्छता की जरूरत को रोज़मर्रा की जीवन में अनुपालन कर सके। इस पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों का स्वस्थ्य जांच भी किया गया है ताकि किसी भी बीमारी की पहचान कर उसकी उपचार कर लोग स्वस्थ रहे।

You may also like