रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बारिश से शहर के विभिन्न क्षेत्रों चिन्हांकित क्षेत्रों में जल भराव होने और घरों में पानी घुसने की समस्या के निराकरण करने तकनीकी कार्ययोजना के तहत लगातार निगम प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर रामनिवास टॉकीज के सामने चैतन्य केडिया परिसर के नाले से लगे दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया। इसके बाद पोकलेन लगाकर नाले की सफाई के साथ गहरीकरण किया गया।
लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है। इससे शहर के निचले स्तर, नदी के किनारे एवं चिन्हांकित क्षेत्र में जल भराव ना हो इसके लिए आयुक्त श्री क्षत्रिय द्वारा लगातार निरीक्षण कर नाले की सफाई, वैकल्पिक नाली निर्माण एवं नाले से पानी निकासी अच्छी तरह से निर्बाध रहे। इसके लिए सतत रूप से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जल भराव की समस्या को खोजकर उसके निराकरण पर शीघ्रता से कार्य किया जा रहा है। तेज बारिश होने पर पैठूडबरी, संजय मार्केट एवं रामनिवास टॉकीज से लगे घरों में भी नाले के पानी घुसने की समस्या होती है। यहां जल भराव की तकनीकी विकल्प के माध्यम से निराकरण करने की दिशा में कार्य किया गया। पूर्व में रामनिवास टॉकीज के सामने सड़क को काटकर नाले से मिलाया गया।
इसी तरह रामनिवास टॉकीज के सामने की ओर नाले के दोनों तरफ दीवार होने के कारण नाली सकरी होने के साथ इसकी अच्छी तरह से सफाई के लिए जगह नहीं मिलने से इसकी सफाई करने में सफाई कर्मियों को परेशानी होने की बातें सामने आई थी, जिसपर टॉकीज के सामने नाले से लगे दीवार को तोड़कर मशीन से सफाई करने संबंधित विकल्प पर कार्य किया गया। इसके लिए आयुक्त श्री क्षत्रिय ने मार्बल व्यवसाई चैतन्य केडिया के भूमि पर बने दीवार को तोड़ने की अनुमति देने संबंधित सहयोग करने चर्चा की। भूमि के काबिज श्री केडिया द्वारा दीवार तोड़ने और नाले सफाई में सहयोग करने की बात कही गई। इसके बाद आज सुबह से ही जेसीबी से रामनिवास टॉकीज स्थित केडिया परिसर के नाले से लगे दीवार को तोड़कर पोकलेन से नाले की सफाई करते हुए उसमें फंसे मलबा, कचरा, झाड़ियां को निकाल कर नाले का गहरीकरण किया गया। इससे यहां नाले से पानी निकासी और अच्छी तरह से होने लगी है। कार्य के दौरान भूमि स्वामी चैतन्य केडिया, सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी सहित सफाई एवं वाहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
9 ट्रैक्टर-ट्राली निकला मलबा
नाले से लगे श्री केडिया परिसर के दीवार को तोड़ने पर करीब डेढ़ सौ मीटर की जगह पोकलेन लगाकर नाले की सफाई की सुविधा मिली। इस दौरान दोपहर तक पोकलेन से नाले में जमे कचरा, गाज, मलवा को निकाला गया। दोपहर तक नाले से 9 ट्रैक्टर ट्राली मलबा निकालकर गया और नाले की गहरीकरण किया गया। इसी तरह लगातार नाले की सफाई कर इसका गहरीकरण किया जाएगा।
कमिश्नर ने की सहयोग की अपील
निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि हर साल बरसात के दिनों में तेज बारिश होने पर शहर के चिन्हांकित क्षेत्र में जल भराव होने की समस्या रहती है। इसे स्थाई तौर पर निबटाने एवं जल भराव ना हो इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा तकनीकी रूप से लगातार कार्य किया जा रहा है। इसमें वैकल्पिक नाली निर्माण, बाउंड्रीवॉल तोड़ने, दीवार तोड़ने, खाली भूमि से पानी निकासी नाले में मिलाने के लिए वैकल्पिक नाली निर्माण आदि करने की भी जरूरत पड़ रही है। बरसात में जल भराव ना हो एवं घरों में पानी ना भरे। इसके लिए कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने जल भराव समस्या के निराकरण से संबंधित निगम की टीम द्वारा किए गए जा रहे कार्यों में शहरवासियों से सहयोग करने की अपील की ।