रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन जिला रायगढ़ ने 23 मार्च को शहीदों की शहादत में दीए जलाकर शहीदी दिवस मनाया।
शहीद दिवस के मौके पर शहीद वीर भगत सिंघ के शहीद चौक रायगढ़ स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर सपूत भगत सिंघ, सुखदेव एवं राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सरबजीत सिंघ, महिला जिला अध्यक्ष मधुलता पटेल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बट्टीमार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रोमेश सिन्हा, जिला महासचिव गोपाल शर्मा, महिला जिला महासचिव रमा चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष अनिल कटियार, जिला सचिव अभिलाष कछवाहा, महिला जिला सचिव रानू घोष, महिला जिला सह सचिव बसंती चौहान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोकुल श्रीवास एवं महिला जिला मीडिया प्रभारी पुष्पा चौहान उपस्थित रहे।

