Home रायगढ़ न्यूज लोचन नगर में बच्चों की टोली ने फोड़ी मटकी, खूब मचाई धमाचौकड़ी

लोचन नगर में बच्चों की टोली ने फोड़ी मटकी, खूब मचाई धमाचौकड़ी

by SUNIL NAMDEO

महाकाल टीम ने मिठाई बांटकर मनाई कृष्ण जन्माष्टमी की खुशी

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में जहां पूरा अंचल भक्ति के सागर में डूबा रहा। वहीं, रायगढ़ के लोचन नगर में बच्चों की टोली ने मटकी फोड़ते हुए अपने कान्हा का बर्थडे मनाया। महाकाल टीम के नन्हें सदस्यों ने न केवल धमाचौकड़ी मचाई, बल्कि मिठाई बांटते हुए जश्न भी मनाया।

                      16 अगस्त की देर शाम लोचन नगर स्थित रानी बिटिया बाल उद्यान के पास का नजारा देखने लायक रहा। कॉलोनी के हरेक सकारात्मक कार्यों में सक्रिय रहने वाले बच्चों की टोली ने महाकाल टीम बनाई है। नन्हें फरिश्तों की इस क्यूट टीम में शिवांश देवांगन, सृजन नामदेव, धैर्य टांक, प्रियांश पैकरा, प्रिंस प्रभाकर प्रमुख रूप से शामिल हैं। भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में अर्पित देवांगन और भव्या देवांगन ने राधा बनकर लोगों का मन मोह लिया।

            बच्चों की महाकाल टीम ने माखन, दूध, दही, शक्कर, शहद, घी, केला, सेब, नारियल, चॉकलेट को मटकी में भरकर उसे रस्सी से बांधा। फिर, गोल घेरा लगाकर “नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” का उदघोष लगाते हुए जब मटकी फोड़ी तो बाल टोली के सदस्यों के चेहरे में गजब की चमक।दिखी। चूंकि, महाकाल टीम का यह पहला मटकी फोड़ कार्यक्रम है, इसलिए 10 रोज पहले से बाल टोली ने तन, मन और धन से तैयारी करते हुए अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी थी। कुल मिलाकर कहें तो कृष्ण जन्माष्टमी के बहाने ही सही, मगर लोचन नगर के इन नन्हें फरिश्तों ने मटकी फोड़ उत्सव में एकता की जो बानगी पेश की वह तारीफ-ए-काबिल जरूर है।

You may also like