Home क्राईम न्यूज ओड़िशा से धान बेचने छत्तीसगढ़ आना पड़ा महंगा

ओड़िशा से धान बेचने छत्तीसगढ़ आना पड़ा महंगा

by SUNIL NAMDEO

झारसुगुड़ा से 60 कट्टा धान समेत पिकअप वाहन को पुसौर पुलिस ने किया बरामद

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सरहदी प्रान्त ओड़िशा से अवैध धान की आवक को रोकने एवं छत्तीसगढ़ के कृषि उपज मंडियों में उसकी संभावित बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर पेट्रोलिंग, नाकेबंदी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में आज 20 नवंबर को पुसौर पुलिस ने ओड़िशा बॉर्डर के ग्राम त्रिभौना में चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन (क्रमांकCG 10 C 6890 से 60) कट्टा धान जब्त किया है।

  वाहन चालक आनंद सा पिता ईश्वर सा उम्र 56 वर्ष निवासी सेमरलिया, थाना कोकेला, जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा) से पूछताछ में वह धान को ओड़िशा से छत्तीसगढ़ की किसी उपज मंडी/संग्रहण केंद्र में बिक्री के उद्देश्य से लाना पाया गया, लेकिन नोटिस दिए जाने पर वह इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज या उत्तर प्रस्तुत नहीं कर सका।

मामले में पुसौर पुलिस द्वारा धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को थाने लाया गया तथा संबंधित मंडी निरीक्षक को सूचना दे दी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर एवं हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may also like