Home रायगढ़ न्यूज पिकअप में ओड़िशा से छग आ रही थी 58 बोरी धान, अंतरराज्यीय सीमा पर हुआ जब्त

पिकअप में ओड़िशा से छग आ रही थी 58 बोरी धान, अंतरराज्यीय सीमा पर हुआ जब्त

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में अवैध धान विक्रय रोकने संयुक्त टीम बनाई गई। जिसके माध्यम से जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी की जा रही है ताकि अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के साथ ही मंडी अधिनियम का पालन सुनिश्चित करना है।

                               इसी क्रम में बीती रात्रि संयुक्त जांच दल राजस्व, खाद्य, मंडी एवं कृषि विभाग ने अंतराज्यीय सीमा ग्राम लमडांड़ बिजना, तहसील तमनार में ओड़िशा से अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए बिजना निवासी भीष्मदेव गुप्ता के पिकअप वाहन को पकड़ा। जिसमें 58 बोरी धान लोड था, जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई। वाहन को जब्त कर हमीरपुर समिति को सुपुर्द किया गया।

You may also like