Home रायगढ़ न्यूज सीजीएमएसई अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने ली मैराथन विभागीय बैठक

सीजीएमएसई अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने ली मैराथन विभागीय बैठक

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक म्हस्के नेअपने रायगढ़ दौरे पर विभागीय बैठक लेते हुए वेयर हाउस और मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया।
                              पदभार ग्रहण के पश्चात श्री म्हस्के स्थानीय विश्राम गृह पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंघ भल्ला, सुभाष पाण्डेय, श्रीकांत सोमावार, पवन शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, साथ ही महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों ने भी श्री म्हस्के की अगुवानी की। इसमें प्रमुख रूप से प्रभाकर राव तिरोले, विविध बोन्डे, प्रांजल तामस्कर, श्रीकर सकलकले, विक्रम डोम्ब, सौमित्र तामस्कर, गगन कातोरे शामिल रहे।

      वहीं, सीएमएचओ ऑफिस में स्थित वेयर हाउस का उन्हीने निरीक्षण और चल रहे कार्यों एवं स्टॉक का अपडेट लिया। वेयर हाउस के प्रभारी कीर्तिराम पटेल, असिस्टेंस मैनेजर ने अपने विभागीय कर्मचारियों से परिचय कराते हुए वेयर हाउस का निरीक्षण कराया। उसके बाद श्री म्हस्के लखीराम मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया, वहां 50 बिस्तर सीसीएचबी ,ट्रांजिट हॉस्टल और स्टाफ क्वार्टर का जायजा लेते हुए संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा करने के लिए निर्देशित भी किया।
        इस अवसर पर सीएमएचओ ऑफिस से नोडल अधिकारी डॉक्टर सुमित कुमार, शैलेन्द्र मंडल, सहायक अभियंता ऋष्यंत महिलांगे, उप अभियंता अमित शर्मा,वेयर हाउस के एएम कीर्तिराम पटेल, डाटा एंट्री राजकुमार सिदार मौजूद रहे। वही जिला भाजपा से स्थानीय विश्राम गृह में स्वागत करने वालों में मनीष गांधी, सौरभ चौधरी, श्रवण सिदार, गगन कातोरे, आकाश शर्मा, चिंटू साबरी, चीकू केशरवानी, राज सहगल, दीपक अरोरा, प्रांजल तामस्कर, अभिषेक शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like