Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी में कैंडल मार्च कर कुमार गौरव को दी गई भावभीनी शोकांजली

एनटीपीसी में कैंडल मार्च कर कुमार गौरव को दी गई भावभीनी शोकांजली

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। एनटीपीसी के दिवंगत कर्मचारी कुमार गौरव, उप महाप्रबंधक (कोल डिस्पैच), एनटीपीसी करंदरी कोल माइनिंग परियोजना झारखंड के हजारीबाग में कार्यरत थे, की बीते 8 मार्च की सुबह ड्यूटी जाते समय असामाजिक तत्वों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एनटीपीसी लारा के मैत्री नगर में कर्मचारियों द्वारा कैंडल मार्च निकाली गई।

           नगर परिसर के केलो भवन परिसर से कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार और श्रीमती अनुराधा शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने कैंडल मार्च में भाग लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में कुमार गौरव के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पण किया। कार्यपालक संघ के महासचिव गोकुलानंद स्वाइन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए शोकाकुल परिजनों को उचित मुआवजा मिलने के साथ दोषियों को जल्द से पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की अपील भी की। इस आपदा के समय में सभी कर्मचारी उनके साथ हैं।

                                            इस घटना के बाद कर्मचारियों में रोष एवं भय का वातावरण है। एनटीपीसी एक सार्वजनिक उपक्रम है और सभी कर्मचारी सार्वजनिक सेवक हैं। जो बिजली जैसी आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिए हर समय तत्पर रहता है। इस प्रकार के हिंसा से कर्मचारियों में भय एवं दहशत का माहौल है। सुबह प्रशासनिक भवन परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां सभी कर्मचरियों ने कुमार गौरव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

You may also like