Home रायगढ़ न्यूज SKY में बृजभूषण अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

SKY में बृजभूषण अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

by SUNIL NAMDEO

आजादी दिवस पर स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड में धूमधाम से मनाया गया समारोह

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। स्काई अलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड के निदेशक विकास अग्रवाल की उपस्थति में कारखाना परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कंपनी के सम्मानित मुख्य अतिथि बृजभूषण अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वज के ऊँचाई पर फहराते ही कर्मचारियों और जनसमूह ने जोरदार ताली बजाकर अपने देश के प्रति अपने प्रेम और सम्मान का प्रदर्शन किया।


                            स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारखाना प्रमुख अर्जुन कुमार मालाकार और मानव संसाधन, कारखाना अभियंतक समहू एवं वरिष्ठ कर्मचारियों की टीम ने आसपास के ग्राम टेमटेमा, सेंद्रीपाली, कनमुरा के शासकीय स्कूल में प्रसाद तथा पेन वितरित किया तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं, स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड परिसर में समारोह का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ।

               इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों ने एकजुटता और देशभक्ति की भावना के साथ एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। सभी ने इस संकल्प के साथ समारोह का समापन किया कि हम सभी मिलकर नया भारत को आगे बढ़ाने और समृद्ध बनाने में अपना अपना योगदान राष्ट्र को सम्पर्पित करते हुए देश को समृद्ध बनाएंगे।

You may also like