Home रायगढ़ न्यूज कुरकुट नदी पर 14.20 करोड़ से बनेगा पुल

कुरकुट नदी पर 14.20 करोड़ से बनेगा पुल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

विधायक ओपी चौधरी ने जनहित में मूलभूत आवश्यकता सड़क-पुलिया के लिए कराई स्वीकृति

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिले के छर्राटांगर से पाकादरहा मार्ग पर स्थित कुरकुट नदी में पुल निर्माण के लिए विधायक ओपी चौधरी के प्रयासों से वित्त विभाग ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस बहुप्रतीक्षित पुलिया स्वीकृति से न केवल क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्रीय विकास को भी एक नई दिशा मिलेगी।

रायगढ़ जिले का छर्राटांगर से पाकादरहा मार्ग एक महत्वपूर्ण यातायात मार्ग है, जो कई गांवों और कस्बों को आपस में जोड़ता है। वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी की पहल पर इस मार्ग पर स्थित कुरकेट नदी में पुल निर्माण को मंजूरी मिलने से यातायात सुगम हो सकेगा। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकेंगे।

      पुल के निर्माण से कृषि, व्यापार और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी सुधार आएगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस पुल के बनने से क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। पुल के निर्माण के बाद, क्षेत्र के अन्य मार्गों की स्थिति में भी सुधार होगा और क्षेत्रीय संपर्क में वृद्धि होगी। ‎

You may also like