एसआईआर में अच्छा कार्य करने वाले 5 बीएलओ का कलेक्टर ने बढ़ाया सम्मान

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विधानसभा 17 सारंगढ़ में 100 प्रतिशत एसआईआर कार्य को पूर्ण करने वाली मथुरा पटेल को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्मानित किया।

बीएलओ मथुरा ने ग्राम रेंगालमुड़ा मतदान क्रमांक 221 में 476 मतदाताओं का एसआईआर पूर्ण की हैं। इसके साथ साथ जिले के 4 अन्य बीएलओ को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्य में अच्छा प्रगति लाई हैं। इनमें बीएलओ सहारतीन अनंत ने डंगनिया के 454 मतदातओं के 76 प्रतिशत और बीएलओ विमला पटेल ने पिकरीमाल में 504 मतदाताओं के 41 प्रतिशत कार्य पूर्ण की हैं।

इसी प्रकार विधानसभा 43 बिलाईगढ़ क्षेत्र में बीएलओ मेनका ठाकुर ने तेन्दूदरहा के 980 मतदाताओं के 76 प्रतिशत और बीएलओ मंगली रत्नेश ने मंधाईभाठा के 1027 मतदाताओं के 67 प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण की है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सर्वे, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा उपस्थित थीं।
