रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला भाजपा कार्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर मंडल स्तरीय कार्यशाला में जिला महामंत्री सतीश बेहरा, वरिष्ठ नेता मुकेश जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यशाला को सम्बोधित किया।
कार्यशाला में रायगढ़ शहर मंडल ने विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया गया। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए तिरंगा यात्रा निकलना है। मण्डल के हर बूथ, हर घर में तिरंगा लगाना हैं। नुक्कड़ सभा करना, सामाजिक लोगों एवं भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्त्ताओं के घरों में भी तिरंगा लगाने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यशाला में पार्षद सुरेश गोयल, विलिस गुप्ता, अमित शर्मा, शहर मण्डल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री संतोष साहू, कोषाध्यक्ष जुगनू राठौर, शोभा देवांगन, अरुण देवांगन, मीनाक्षी मेहर, सौरभ चौधरी, संगीता यादव, नेहा देवांगन, संगीता यादव, पवित्रा पटेल, गुलाब शर्मा, प्रवीण द्ववेदी, ऐश अग्रवाल, अंशु टुटेजा, लल्ला देवांगन, मनीष गाँधी, नवल किशोर बेहरा, लक्ष्मी विश्वास, ज्ञानू मोदी, विनायाक कारमोरे, गंगोत्री साय, राजेश पाण्डेय, गौतम सिंह ठाकुर, बाबूलाल साव, नियाज खान, मो. नवाब खान, लक्ष्मण चौहान, नरेश पटेल, अनिल जायसवाल, चिंटू साबरी, अंकित शर्मा, मेहरून निशा, कमल शर्मा उपस्थित रहे।

