Home राजनीतिक गौठान में भाजपा ने रोपे पौधे, लिया हरियाली का संकल्प

गौठान में भाजपा ने रोपे पौधे, लिया हरियाली का संकल्प

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आज खरसिया विधानसभा के किरोड़ीमल नगर मंडल के क्षेत्र क्रमांक 19 के देवरी शक्ति केन्द्र में पौधे रोपे गए।

      किरोड़ीमल मंडल द्वारा लगातार 7 दिनों तक अलग-अलग शक्ति केंद्र क्षेत्रों में पौधरोपण का कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत पौधरोपण के तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल सिंघ भल्ला, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, जिला सह कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, जनपद पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू, दुष्यंत रात्रे, महामंत्री भुवन पटेल, लाभोराम साहू, पोतराम पटेल, विष्णु पटेल, देवरी सरपंच घुरविन्द दास महंत, उप सरपंच भीम यादव, राजेश पटेल, शिवलाल साहू, अंकित चौधरी, दुले यादव, खेमराज साहू, श्याम दास महंत, उज्जवल दास, देवचरण, चतुर सिंह साहू, जगेशवर महंत, चमेली महंत, जोगनी महंत, संतोष साहू, शीतल दास महंत, ताराचंद्र यादव, राजेश बघेल, डमरूधर,  खुशीराम बरेठ, दिनेश कुमार डनसेना, चमार यादव शामिल हुए। वहां आम, जामुन, करंज, कटहल, बादाम, चीकू, आंवला, गुलमोहर जैसे फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।

You may also like