Home विविध भाजपा प्रत्याशी सरिता केशव जायसवाल की रैली ने प्रतिद्वंद्वियों के उड़ाए होश

भाजपा प्रत्याशी सरिता केशव जायसवाल की रैली ने प्रतिद्वंद्वियों के उड़ाए होश

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के चक्रधरनगर क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 22 में इस मर्तबे कमल खिलने के पूरे आसार है। दरअसल, चुनाव प्रचार के आखरी रोज भाजपा प्रत्याशी सरिता केशव जायसवाल ने दम दिखाते हुए रैली में जो समां बांधा, उसे देख प्रतिद्वंद्वियों के होश फाख्ते हो गए। भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता से लेकर नेता तक जिस तरह सरिता के पक्ष में लामबंद हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि ओपी चौधरी के विकास के विजन और अब्दुल सलीम की मेहनत के बूते वार्ड क्रमांक 23 में भगवा ध्वज जरूर विजय पताका बनकर लहराएगा।

केशव हैं बीजेपी के सच्चे झंडाबरदार

वार्ड नंबर 22 से वरिष्ठ बीजेपी नेता कौशलेष मिश्रा चुनाव जीतकर यहां विकास करते रहे हैं। इस दफा कौशलेष मिश्रा वार्ड नं 28 से किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में ओपी चौधरी के करीबी केशव जायसवाल की पत्नी को इस वार्ड से टिकट दी गई है। चूंकि, केशव बीते 15 वर्षों से भाजपा के सक्रिय झंडाबरदार हैं, इसलिए उन्हें वार्ड नंबर 22 के निवासियों से पूरा समर्थन मिल रहा है।

ओपी के विकास कार्यों का मिल रहा लाभ
भाजपा प्रत्याशी सरिता केशव जायसवाल एक पखवाड़े से चुनाव प्रचार में अपनी टीम के साथ जुटी हैं। सरिता कहती हैं कि गुजरे 5 साल में जिस तरह से कांग्रेस की सरकार ने लोगों को ठगा, उससे वे काफी नाराज हैं। सवा साल से प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से विकास कार्यों को नई गति मिली तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शहर की तस्वीर बदलने के लिए जिस तरह से नालंदा परिसर की स्थापना, ऑक्सीजोन का निर्माण शहर के हर वार्ड की सड़कों का निर्माण, बिजली, पानी की बेहतर सुविधा का काम करवाया है। उसके बाद जनता ने हर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी को जीताने का मन बना लिया है। इसी वजह से वार्ड नं 22 के लोग भी मतदान के दिन भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे।

रंग लाएगी मुन्ना भाई की मेहनत

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल सलीम यानी मुन्ना भाई ने भी इस वार्ड से सरिता केशव जायसवाल को जीताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चूंकि अब्दुल सलीम इसी वार्ड के बाशिंदे हैं और इस वार्ड में उनसे जुड़े शताधिक लोग रहते हैं। इसी वजह से प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से अब्दुल सलीम लगातार सरिता केशव जायसवाल के चुनाव प्रचार में जुटे हैं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं।

रैली में हर वर्ग के लोगों ने दिखाया जोश

सरिता केशव जायसवाल की चुनावी रैली में युवा, महिला और सयाने वर्ग के लोगों की खासी भीड़ रही। रैली में मुख्य रूप से विष्णु, महेश, प्रकाश, गुरमुख, मेलु, लखन, आकाश, शबी, उमेश, अशोक, रोशन, बजरंग, किशोर, टासा के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और वार्ड वादी भी काफी तादाद में शामिल रहे।

You may also like