रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासन द्वारा सामाजिक सहायता अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का बायोमेट्रिक वार्षिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। बिना सत्यापन के हितग्राहियों को पेंशन प्राप्त होने में असुविधा हो सकती है।
सामाजिक सहायता अंतर्गत संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विद्या पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना आधार आधारित मोबाइल एप्लिकेशन बेनिफिशरी सत्यापन एप के माध्यम से होगा। हितग्राहियों के बायोमेट्रिक सत्यापन पेंशन शाखा कार्यालय में नीम झाड़ के नीचे बिजली ऑफिस के बगल में सुविधा रखी गई है, जहां पहुंच कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विद्या पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के हितग्राहियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रह है।
पेंशन योजना से संबंधित सभी हितग्राहियों को स्वयं का आधार कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है। निगम प्रशासन द्वारा सभी वार्ड के जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने वार्डों के पेंशन योजना के हितग्राहियों को सूचित करते हुए सत्यापन के लिए कार्यालय के पेंशन शाखा में भेजने की अपील की गई है।

