Home रायगढ़ न्यूज मुख्यमंत्री से भोजपुरी समाज ने सामुदायिक भवन के लिए मांगी जमीन

मुख्यमंत्री से भोजपुरी समाज ने सामुदायिक भवन के लिए मांगी जमीन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भोजपुरी समाज के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने आज पंडित मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज के लिये सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जमीन आबंटन करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को ज्ञापन सौंपा है।

    वित्त मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने लिखा है कि रायगढ़ जिले में भी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड के काफी संख्या में लोग कई वर्षों से रहते हैं, जिनका रायगढ़ में एक संगठन है जो पंडित मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज के नाम से संचालित विशुद्ध सामाजिक और गैर राजनितिक संस्था है जो भोजपुरी समाज के सुख-दुख में सहयोग हेतु सकल्पित है। समाज के लोगों की लंबे समय से मांग है कि उन्हें समाज के लिये धर्मशाला हेतु भूमि आबंटित की जाए, ताकि धर्मशाला बनने के पश्चात कई सामाजिक कार्यक्रम वहां पर संपन्न हो सके।

    ज्ञापन में यह भी कहा गया कि संस्था में पूर्व में जो जमीन देखा था वो भूमि का नक्शा में अंकित है अतः उसके स्थान पर खसरा नंबर 127,1 स्थान अमलीभौना पटवारी हल्का नं. 0.405 हे. रकबा 7500 वर्गफुट है। इससे संबंधित दस्तावेज आवेदन के साथ सलग्न है। इस संबंध में सारे विभाग के एनओसी फाईल कलेक्टर के पास है। भोजपुरी समाज के अध्यक्ष पिंटू सिंह ने समाज के अन्य लोगों के साथ मिलकर वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को समाज के लिये सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जमीन को आबंटित्त करने की मांग की है।

                         भोजपुरी समाज के अध्यक्ष पिंटू सिंह ने बताया कि दो बार कलेक्टर से मिलकर इस बाबत चर्चा भी की जा चुकी है। इसके बावजूद आज तलक उन्हें सामुदायिक भवन के लिये जमीन मुहैया नहीं हो पाई है।

You may also like