Home रायगढ़ न्यूज भवप्रीता डांस एकेडमी ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस

भवप्रीता डांस एकेडमी ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। भवप्रीता डांस एकेडमी की रायगढ़ में एक अलग ही पहचान है। ये एकमात्र एकेडमी है, जहाँ हर प्रकार का नृत्य के साथ सेल्फ डिफेन्स भी सिखाया जाता है। भवप्रीता डांस एकेडमी ने एकेडमी के स्टूडेंट्स के साथ धूमधाम से बाल दिवस अलंकार किचन फार्म हॉउस में मनाया।

                      सभी स्टूडेंट्स का यहाँ के गुरु अनंता और आँजनेय ने स्वागत किया। सभी के साथ अलग-अलग खेल खेला गया। फिर केक काटकर बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस के महत्व को समझाया गया। सभी ने फोटो खीचवाकर इस यादगार लम्हे को अपने मोबाईल में कैद किया। 

                                      एकेडमी के बच्चों ने दोनों ही गुरुओं के साथ जमकर नृत्य कर धमाल मचाया। सभी आंगतुक स्टूडेंट्स ने एक साथ डिनर किया। भवप्रीता डांस एकेडमी के डायरेक्टर दिव्या और साकेत पाण्डेय ने सभी स्टूडेंट्स को गिफ्ट दिया।

You may also like