रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। छात्रहित में सक्रिय भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ में मुख्य परीक्षा की तारीख को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए समय सारिणी में बदलाव की मांग भी की है।
दरअसल, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा 2024-25 की मुख्य परीक्षा 20 मार्च को आयोजित की गई है। ऐसे में छात्र संगठन का कहना है कि मुख्य परीक्षा की समय सारणी में बीएससी मैथ्स, बायो, बीकॉम, बीए के प्रमुख परीक्षा में न केवल कम गैप रखा गया है, बल्कि ( CUET) सीयूईटी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा भी एक ही समय पर आयोजित की जा रही है, जिससे छात्र-छात्राओं को अधिक समस्या हो रही है।
यही वजह है कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) रायगढ़ ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में सोमवार को बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि मुख्य परीक्षा की समय सारणी को बदल दिया जाए और दूसरी तारीख में परीक्षा आयोजित की जाए ताकि छात्रों को पढ़ने के लिए समय मिल सके और CUET सीयूईटी की परीक्षा देने में कोई समस्या न हो।