3
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। बस्तर सांसद महेश कश्यप 30 अगस्त को रायगढ़ में आयोजित 40वें चक्रधर समारोह में शामिल होंगे।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री कश्यप 30 अगस्त को सुबह 7.15 बजे हीराकुद एक्सप्रेस ट्रेन से भुवनेश्वर (ओडिशा) से रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 3.45 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से 3.50 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। सांसद श्री कश्यप शाम 7 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर रामलीला मैदान रायगढ़ आयेंगे एवं चक्रधर समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे रात्रि विश्राम रायगढ़ सर्किट हाउस में करेंगे। सांसद श्री कश्यप अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजे कार द्वारा रायगढ़ से रायपुर के लिए रवाना होंगे।