रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बैंकर्स क्लब (RETD) रायगढ़ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर रायगढ़ के नामचीन गुरुजन डीएस ठाकुर, श्रीमती सुजाता पंडा और एलएन सराफ का स्वागत, सम्मान श्रीफल तथा शाल से किया।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241210-wa0292107667391024363245010.jpg)
सम्मानित गुरुजनों ने अपने आशीर्वचन में शिक्षा का महत्व, अपने शैक्षणिक जीवन के अनुभव एवं भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए क्लब के वरिष्ठ सदस्य टीके घोष ने क्लब की पिछली गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया, साथ ही भविष्य में और अच्छे ढंग से क्लब के संचालन के लिए गुरुजन से आशीष निवेदित किया।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241230-wa00732519523962356291420.jpg)
सभा को संबोधित करते हुए जिला ग्रंथपाल अशोक पटेल ने शिक्षक दिवस के महत्व को विवेचित किया और ग्रंथालय द्वारा संचालित पठन-पाठन गतिविधियों से सभा को अवगत कराया। क्लब के सदस्य किशोर कुमार होता ने अपनी और से भी गुरुजनों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में क्लब के सदस्य अयोध्या सिंह ठाकुर, शैलेष गुरु, अभिज्ञान गंगोपाध्याय, आरएल चंद्रिकापुरे, किशोर कुमार होता, संतोष कुमार होता, देवतोष विश्वास, दिनेश श्रीवास्तव, प्रणेश बड़गैहा, सत्यव्रत पंडा, रविंद्र चौबे, टीके घोष, राजकुमार शर्मा, प्रमोद सराफ सहित जिला ग्रंथालय के पाठक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सराफ एवं आभार प्रदर्शन करते हुए राजकुमार शर्मा ने ग्रन्थालय में प्रतिष्ठित सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छवि के सम्मुख वंदन कर कार्यक्रम का समापन किया।