Home राजनीतिक अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी चौथे स्तंभ अधिकार का हनन – आशीष जायसवाल

अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी चौथे स्तंभ अधिकार का हनन – आशीष जायसवाल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत पत्रकारों के अधिकारों का हनन करते हुए नया कानून लागू किया है। इसमें पत्रकारों के अस्पतालों में प्रवेश और मरीजों से संवाद पर रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इस तानाशाह निर्देश के अनुसार पत्रकारों को अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। मीडिया को कोई भी जानकारी अस्पताल द्वारा नियुक्त मीडिया अधिकारी के माध्यम से ही प्राप्त होगी।

                         इस काले कानून के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से अब प्रदेश की बागडोर संभाली नहीं जा रही है। प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर वोट तो ले लिया, पर सरकार को किस प्रकार प्रदेश की खुशहाली के लिए कार्य करना चाहिए। इसकी योजना सीएम विष्णुदेव साय और उनके सरकार के पास नहीं है। प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग की नाकामी चरम पर है जिसे समय-समय पर मीडिया सामने भी लाती है। इससे सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की पोल खुल रही थी। प्रदेश की स्वास्थ्य योजनाओं को मजबूत करने की जगह अब मीडिया पर ही अस्पतालों में प्रवेश पर रोक लगाना सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की शक्तियों का हनन करने काअधिकार भाजपा सरकार को नहीं है, यह सुशासन नहीं कुशासन है।
         आशीष जायसवाल ने आगे कहा कि बीते दिनों मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों के साथ अस्पताल प्रबंधन द्वारा बदसलूकी एवं मारपीट की घटना के बाद यह कानून बनाया गया है। इससे साफ नजर आता है कि सरकार के दबंग मित्र कितने शक्तिशाली एवं प्रभावशील हैं। युवा कांग्रेस इस प्रकार से सरकार के तानाशाही नियम को पूर्णतः न्यायसंगत नहीं मानती और इसे लोकतंत्र का अपमान मानती है। हम प्रदेश भर के अपने पत्रकार साथियों के साथ है। अगर इस तरह के काले कानून के निर्देश को वापस नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस बहुत जल्द सरकार के खिलाफ  आवश्यक कदम उठाने के लिए बाध्य होगी।

You may also like