Home रायगढ़ न्यूज कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के बजरंग और मुरारी बने प्रभारी

कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के बजरंग और मुरारी बने प्रभारी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ने निकाय चुनाव को लेकर घोषणा के लिए समिति गठित की गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने घोषणा पत्र के मसौदा तैयार करने हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेता बजरंग महमिया व मुरारी गुप्ता को प्रभार सौंपा है।

      घोषणा पत्र भी जल्द जारी किया जावेगा। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने दी है।

You may also like