Home रायगढ़ न्यूज नए ड्रेस की सौगात पाकर बाघाडोला के बच्चे दिखे उत्साहित

नए ड्रेस की सौगात पाकर बाघाडोला के बच्चे दिखे उत्साहित

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 में निःशुल्क गणेश संकुल के माध्यम से स्कूल तक पहुंचा जा रहा है। इसी के तहत प्राथमिक शाला बाघाडोला मे प्राप्त गणवेश को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सचिन पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती राखी चौहान और बीडीसी सदस्य दिनेश चौहान तथा पालकों मे हीरालाल सारथी, विपिन चौहान, विष्मनाथ मलिक  के कर कमलों से बच्चों को प्रदान किया गया।

     नवीन शिक्षा सत्र में नए रंग परिवर्तन के साथ नए गणवेश पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। संकुल प्राचार्य बोधराम साव एवं पंचपारा संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रवण साव ने गणवेश हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूलों में वितरण पश्चात बच्चों को तुरंत गणवेश देने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार शाला बाघाडोला में दर्ज सभी बच्चों को गणवेश की सौगात दी गई। शिक्षिका श्रीमती नीतू प्रधान और श्रीमती प्रमोदिनी महानंदिया ने सभी बच्चों को नियमित एवं स्वच्छ गणवेश मे स्कूल आने को कहा। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिन पटेल, उपाध्यक्ष राखी चौहान ने शासन से प्राप्त विभिन्न योजनाओं के लाभ को बच्चों को बताया, साथ ही सदस्यों ने प्रतिदिन स्कूल आकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।

You may also like