Home रायगढ़ न्यूज जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े जामपाली संकुल का बेहतरीन प्रदर्शन

जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े जामपाली संकुल का बेहतरीन प्रदर्शन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

खरसिया/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। मुरा में आयोजित जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े जामपाली संकुल ने शानदार प्रदर्शन किया। संकुल ने प्राथमिक और माध्यमिक स्तर में विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए।

                 प्राथमिक स्तर में बालक-बालिका खो-खो, संखली, और बालिका कबड्डी में पहले स्थान पर, जबकि माध्यमिक स्तर में बालक-बालिका खो-खो में पहले और बालिका कबड्डी में दूसरे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त, सभी एकल प्रतियोगिताओं में भी बड़े जामपाली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। माध्यमिक बालिकाओं ने रिले रेस, लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    वहीं, प्राथमिक स्तर के बालकों ने 80 मीटर दौड़ और बोरा दौड़ में भी प्रमुख स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बच्चों को प्रतियोगिता स्थल तक लाने-ले जाने के लिए बिंजकोट दर्रामुड़ा स्थित शारदा एनर्जी कंपनी द्वारा बस की सुविधा प्रदान की गई। बड़े जामपाली संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।

You may also like