गुजराती समाज ने होनहार बिटिया को दी बधाई
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर रायगढ़ शहर व गुजराती समाज का नाम रोशन करने वाली बालिका अवंतिका मेहता की चमकीली सफलता पर सर्व गुजराती समाज ने बधाई प्रेषित की है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के अलीबाग में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अवंतिका ने 12 वर्षीय बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश, गोवा,महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, मध्यप्रदेश एवं हरियाणा सहित अनेक राज्यों की खिलाड़ी बालिकाओं ने भाग लिया था। इन सब राज्यों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुये कांस्य पदक हासिल करके अवंतिका ने छत्तीसगढ़ की बालिकाओं के लिये मार्ग प्रशस्त किया है।

सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन व सचिव मुंजाल चावड़ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि समाज अपनी इस बेटी की सफलता पर हर्षित व गौरवान्वित है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। यह जानकारी सर्व गुजराती समाज के सचिव मुंजाल चावड़ा ने दी है।
