रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिक निगम रायगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चयन के लिए पूर्व विधायक चंद्रदेव राय एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री अमरजीत चावला को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
नियुक्त पर्यवेक्षक द्वय का नगर निगम रायगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चयन हेतु 31 मार्च को रायगढ़ आगमन हो रहा है। जिला कांग्रेस भवन में संध्या 4 बजे पर्यवेक्षक गण स्थानीय जिला, शहर, नगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, निर्वाचित पार्षदों और क्षेत्रीय वरिष्ठ नेताओं से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए योग्य पार्षद को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की दिशा में समुचित कार्यवाही कर प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नाम प्रेषित करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्षद गणों की नगर कांग्रेस अध्यक्षों व वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थित को अनिवार्य किया गया है।
SUNIL NAMDEO
बकाया किराया जमा नहीं हुआ तो निगम प्रशासन ने सील की दो दुकानें
50 हजार से ज्यादा बकाया 20 से ज्यादा दुकान संचालकों को दिया गया नोटिस
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। दुकान किराया के बड़े बकायादारों पर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार की शाम सदर बाजार पुराना हटरी के दो दुकानों को सील किया गया।
पुरानी हटरी पर निगम की दुकानें हैं, जिसमें सालों से दुकान संचालन हो रहा है। इसमें ऐसे भी दुकान संचालक हैं, जिन्होंने वर्षों से दुकान किराया जमा नहीं किया है। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने दुकानदारों से दुकान किराया जमा लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बड़े बकायादार दुकान संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। नोटिस में दिए गए समय पर किराया जमा नहीं करने पर सील की कार्रवाई करने की बात कही गई थी। इसके बाद भी किराया जमा नहीं करने पर शुक्रवार की शाम दुकान क्रमांक 58 एवं 63 दुकान को सील किया गया।
उक्त दोनों दुकान कीमतमल के नाम से दर्ज है। दोनों दुकानों पर क्रमशः 149336 रुपए एवं दूसरे दुकान पर भी 1 लाख रुपए से ज्यादा बकाया है। किराया जमा नहीं करने पर उक्त दोनों दुकान को निगम की राजस्व टीम द्वारा सील कर दिया गया। इसी तरह दुकान संचालक गुरमुखदास एवं हसमतराय दोनों को किराया जमा करने के लिए समय दिया गया। दोनों के नाम पर 4-4 दुकानें दर्ज है एवं 2 लाख 40 हजार रुपए से ज्यादा बकाया है। सील की कार्यवाही के दौरान दो दुकान संचालक ने एक लाख 70 हजार रुपए जमा किए। पुरानी हटरी के ऐसे 20 बड़े बकायादार को नोटिस जारी कर किराया जल्द जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। दिए गए समय पर किराया जमा नहीं करने पर सील की कार्यवाही की जाएगी।
अवकाश के दिन भी लिया जाएगा सभी प्रकार के टैक्स और किराया
जारी वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च सोमवार को पड़ रहा है। इससे पहले रविवार है। सोमवार को ईद की छुट्टी है, लेकिन उक्त दोनों अवकाश के दिन भी राजस्व विभाग की टीम द्वारा सभी प्रकार के टैक्स एवं दुकान किराया निगम कार्यालय में जमा लिया जाएगा। बड़े बकायेदारों से राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा है। उनसे टैक्स जमा करने का आग्रह भी किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा शहर वासियों से समय पर जलकर, संपत्ति कर, समेकित कर, यूजर चार्ज एवं दुकान किराया जमा करने और अतिरिक्त अधिभार एवं कुर्की और सील की कार्यवाही से बचने की अपील की गई है।
गुड न्यूज : पीएम आवास योजना में रायगढ़ की बड़ी उपलब्धि, प्रदेश में सबसे अधिक 21 हजार परिवारों को मिलेगा पक्का मकान
प्रधानमंत्री मोदी चाबी सौंपकर कराएंगे गृह प्रवेश, प्रदेश के 3 लाख 29 हजार गरीब परिवारों के जीवन में नई रोशनी
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत प्रदेश के 3,29,307 परिवारों का गृह प्रवेश होगा। इस योजना में रायगढ़ जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां प्रदेश में सबसे अधिक 21,094 गरीब परिवारों को नया पक्का घर मिलने जा रहा है। वर्षों से अपने घर का सपना देख रहे इन परिवारों के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी स्वयं लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपकर उनके नए जीवन की शुरुआत कराएंगे।
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना को नई गति मिली है। बीते सवा साल में कुल 3,29,304 आवास पूरे किए जा चुके हैं, जिसमें रायगढ़ जिले ने सबसे आगे रहते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। रायगढ़ में 21,094 परिवारों को नया घर मिलने से उनके जीवन में स्थायित्व आएगा और वे सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे। यह योजना सिर्फ घर बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से गरीब परिवारों को आर्थिक और सामाजिक स्थिरता भी मिल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गरीबों को घर देने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है। रायगढ़ जिले के लिए यह दिन गौरवशाली होगा, क्योंकि यहां प्रदेशभर में सबसे अधिक परिवारों को अपने सपनों के घर की चाबी मिलने जा रही है।
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिवस में शहर के नयागंज कोष्टा पारा स्थित राम जानकी मंदिर के पास दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा गया है।
इस वर्ष लगभग 1100 दीप जलाए जाएंगे जो शीतला मां मंदिर से प्रारंभ कर समलेश्वरी मंदिर, देवांगन धर्मशाला, हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर, राम मंदिर होते हुए मां सरस्वती मंदिर के पास तक ये दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। श्री राम जानकी मंदिर के पास चना प्रसाद का वितरण किया जाएगा और मंदिर परिसर में आकर भक्तगण दीए प्रज्ज्वलित कर सकते हैं। भक्तजन यदि चाहे तो अपने घर से भी दीप जलाकर मंदिर परिसर में ला सकते हैं।
शाम 7 बजे कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया जाएगा। अधिक से अधिक लोग हिंदू नव वर्ष के इस कार्यक्रम में भागीदारी देकर इस कार्यक्रम को सफल बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन इस बार मोहल्ले की समिति युवा शक्ति एक संकल्प के द्वारा की जा रही है। उक्ताशय की जानकारी समिति के सौरभ सतपथी व प्रवीण देवांगन ने दी है।
कल 30 और 31 मार्च को अवकाश में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय
जनता की सुविधा हेतु अपॉइंटमेंट का समय शाम 7 बजे तक बढ़ाया गया
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और तकनीकी सशक्तिकरण के माध्यम से शासकीय प्रक्रियाओं को और अधिक सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में वाणिज्यिक कर (पंजीयन) मंत्री ओ. पी. चौधरी के स्पष्ट निर्देश पर जनसुविधा को सर्वाेपरि रखते हुए महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर यह निर्देशित किया गया है कि मार्च माह के सार्वजनिक अवकाश के दिनों 30 एवं 31 मार्च को भी सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त, नागरिकों की सुविधा हेतु रजिस्ट्री के लिए अपॉइंटमेंट का समय सायं 5 बजे से बढ़ाकर सायं 7 बजे तक कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एन.जी.डी.आर.एस. सॉफ्टवेयर का संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), पुणे और एनआईसी रायपुर की तकनीकी टीम द्वारा ऐसी कोई तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए लगातार तकनीकी समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।
आईपीएल का तड़का अब रायगढ़ में भी, 8 फ्रेंचाइजी, 1 ट्रॉफी : लाल मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट का महासंग्राम 8 अप्रैल से
स्व. बहादुर सिंह ठाकुर स्मृति में रायगढ़ का पहला आईपीएल फ्लड लाइट फ्लेवर टूर्नामेंट

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ जिला अपनी समृद्ध संस्कृति और खेल के प्रति जुनून के लिए जाना जाता है, अब एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है। पहली बार जिले में टेनिस बॉल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारूप में हो रहा है। यह अनूठा प्रयोग न केवल जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव लेकर आया, बल्कि खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों में अभूतपूर्व उत्साह भी पैदा कर दिया है। यह प्रतियोगिता 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक डिग्री कॉलेज लाल मैदान ग्राउंड पर दूधिया रोशनी में खेली जाएगी।
एक सपने की हुई शुरुआत
इस टूर्नामेंट का असली हीरो है रायगढ़ का अपना सितारा चंद्रकांत जलक्षत्री, जिसे सब “चंदू” बुलाते हैं। चंदू और उसके साथियों का सपना था कि रायगढ़ में आईपीएल जैसा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट हो। इस सपने को सच करने के लिए उनके साथी, 120 खिलाड़ी, 8 फ्रेंचाइजी मालिक और स्पॉन्सर्स ने साथ दिया है। लाल मैदान खेल समिति के अध्यक्ष चंदू कहते हैं, “यह रायगढ़ टेनिस क्रिकेट का नया चेहरा होगा। हम इसे ऐसा बनाएंगे कि लोग सालों तक याद रखें। टूर्नामेंट के संरक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर और लीनू जॉर्ज के मार्गदर्शन में गजेंद्र राजपूत, कुलदीप सिंह ठाकुर, संतोष केसरी, हिरेन्द्र जलक्षत्री, अक्षय सिदार, श्रीमंत मिश्रा और दीपक पण्डा समेत कई साथियों ने इस मिशन को पंख दिए हैं।”
बहादुर सिंह ठाकुर की स्मृति में समर्पित
समिति के उपाध्यक्ष गजेंद्र राजपूत कहते हैं कि यह टूर्नामेंट सिर्फ खेल का मंच नहीं, बल्कि एक भावुक श्रद्धांजलि भी है। यह रायगढ़ के भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ठाकुर के पिता स्वर्गीय बहादुर सिंह ठाकुर की याद में समर्पित है। पहला सीजन उनके नाम है, जो इसे और भी खास बनाता है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ खेल और सम्मान एक साथ नजर आएंगे।
क्या कहते हैं राजेन्द्र
टूर्नामेंट के संरक्षक एवं वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद राजेंद्र ठाकुर कहते हैं कि मेरे पिताजी स्वर्गीय बहादुर सिंह ठाकुर की स्मृति में इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मेरे लिए गर्वीला एहसास है। ऐसे आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि मेरे पिताजी के नाम पर इतना भव्य टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। यह हमारे परिवार के लिए एक भावुक क्षण है।
आईपीएल की तरह: फ्रेंचाइजी, नीलामी और आइकन प्लेयर्स
सचिव कुलदीप सिंह ठाकुर और योगेश पटेल कहते हैं कि रायगढ़ में टेनिस बॉल क्रिकेट का जलवा पहले भी रहा, लेकिन इस बार यह आईपीएल की चमक के साथ आया है। आठ फ्रेंचाइजी मालिक गौतम चौधरी (उत्तम इंटरनेशनल स्कूल), सुरेंद्र पाल सिंघ बल (एसपी फाइटर), भगत चंद्रा-संजू चंद्रा (चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक), अभिलाष पण्डा (ब्लास्ट बॉयज), महेश साव (मिलर 11), हेमशंकर श्रीवास-विकास पाण्डेय (आजाद क्लब), नंदू महंत (केवाईसी खरसिया), और अरविंद यादव (अरविंद वॉरियर्स) इस टूर्नामेंट के सितारे हैं। इन्होंने 120 खिलाड़ियों में से 112 को नीलामी में चुना, और रायगढ़ जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 8 आइकन प्लेयर्स – अमित कुंवर, कैलाश प्रधान, अभिजीत साहू, अभिषेक यादव, कपिल दास, छोटू ननसिया, अनिल सिदार और दीपक पण्डा को टीमों का कप्तान बनाया। लाल मैदान की दूधिया रोशनी, रंग-बिरंगी चमचमाती हुई कलरफुल बाउंड्री लाइट्स इस टूर्नामेंट को देखने लायक बनाएगी।
ईनामों की होगी बारिश
सह सचिव संतोष केसरी और रितेश निषाद कहते हैं कि टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 77,777 रुपये और दूसरी टीम को 44,444 रुपये के साथ ट्रॉफी मिलेगी। मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर, बेस्ट फील्डर जैसे ढेर सारे अवॉर्ड्स भी तैयार हैं। यहाँ हर खिलाड़ी के लिए कुछ न कुछ है, बस अपनी चमक दिखानी है।
लाइव एक्शन: यूट्यूब पर हर धमाका
कोषाध्यक्ष हिरेन्द्र जलक्षत्री कहते हैं कि टूर्नामेंट का सबसे बड़ा ट्विस्ट है इसका यूट्यूब लाइव प्रसारण। 8 अप्रैल से शुरू होकर 13 अप्रैल के फाइनल तक, हर छक्का-चौका आपके स्क्रीन पर होगा। रायगढ़ से दूर बैठे फैंस भी इस रोमांच का हिस्सा बन सकेंगे। लाल मैदान को दूधिया रोशनी से सजाया जा रहा है, और सभी 120 खिलाड़ियों को रंग-बिरंगी जर्सी दी जाएगी, जो इसे और आकर्षक बनाएगी।
रायगढ़ टेनिस क्रिकेट भरेगा नई उड़ान
आठों फ्रेंचाइजी मालिकों और स्पॉन्सर्स का उत्साह इस टूर्नामेंट के प्रति साफ झलकता है। उनका एकमत से कहना है, “यह टूर्नामेंट रायगढ़ के टेनिस बॉल क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। जैसे ही हमने इसका आईपीएल प्रारूप देखा, बिना देर किए प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। यह क्रिकेट का एक ऐसा रोमांच है, जो पहले कभी यहाँ नहीं देखा गया। हमारी इच्छा है कि यह आयोजन रायगढ़ की छिपी प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर लाए। पहली बार जिला इतने बड़े और अनोखे फॉर्मेट में क्रिकेट का गवाह बन रहा है, और यह हमारे लिए गर्व का मौका है।”
सरकारी काम को टाइम पास समझने वाले मुलाजिमों के खिलाफ कलेक्टर हुए सख्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। केंद्र शासन के महत्वपूर्ण योजना एग्रीस्टेक परियोजना के डिजिटल क्रॉप सर्वे में 31 मार्च तक कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने पटवारी विरेन्द्र राजपूत, रॉबिंस भारद्वाज और ऋषि सिन्हा के द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में रुचि नहीं लिए जाने, सर्वेयरों को सर्वे हेतु खसरा आवंटित करने में विलंब करने और किसी भी सर्वेक्षित खसरे का अनुमोदन नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत निलंबित किया है। इन तीनों पटवारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस
यही नहीं, कलेक्टर ने 9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इनमें सुरेश कुमार निराला, राजेश साहू, प्रांजल स्वर्णकार, मुकेश कुमार जोल्हे, मनोज अनंत, कृष्ण कुमार साहू, गीता प्रसाद जांगड़े, डेजी रात्रे और चंद्रशेखर खड़िया शामिल हैं।
महापौर जीवर्धन पहुंचे संजय कॉम्प्लेक्स, नाला सफाई का जारी किया फरमान
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स के व्यवसायियों ने नाला सफाई के संबंध में मेयर जीवर्धन चौहान से चर्चा की। इस पर तत्काल मेयर श्री चौहान ने संजय कॉम्प्लेक्स परिसर का निरीक्षण करते हुए नाला सफाई के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
गैलक्सी मॉल के तरफ से आती हुई एक बड़ा नाला संजय कॉम्प्लेक्स से गुजरती है। पूर्व में कई बार नाले की सफाई कराई गई थी, लेकिन यहां पानी निकासी की समस्या रहती है। पानी निकासी होती है, लेकिन इसका फ्लो कम रहता है। इस कारण नाली भरी रहती है। इस समस्या को लेकर संजय कॉम्प्लेक्स के व्यवसायियों ने आज मेयर श्री चौहान से चर्चा की। चर्चा के उपरांत तत्काल मेयर ने संजय कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाला स्थल पर जाकर नाला के यथा स्थिति की जानकारी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव से ली।
उन्होंने बताया कि नाले की गहराई 6 फीट से ज्यादा है। एक पूरा सफाई कामगार डूब जाता है। नाले में जाम की स्थिति है। इसकी एक वजह मुख्य सड़क पर रहने वाले रहवासियों द्वारा अपने घर के पीछे से सीधे नाले पर कचरा डाला जाता है। इससे भी जाम की स्थिति निर्मित होती है। नाला में फ्लो कम रहता है। इसलिए नाला भरा रहता है। पूर्व में दो बार मैन्युअल एवं प्रेशर मशीन से भी सफाई कराई गई थी। इस दौरान मेयर श्री चौहान ने एक बार पुनः नाले की सफाई करने और मुख्य सड़क पर रहने वाले लोगों को कचरा नहीं डालने समझाईश देने के निर्देश दिए।
वहीं,यह भी बताया गया कि नाला को नए सिरे से निर्माण करने पर ही इसका स्थाई समाधान होगा, इसलिए 15 वें वित्त के अंतर्गत नाला निर्माण का इस्टीमेट भी शासन को भेजा गया है। इस पर मेयर श्री चौहान ने जल्द ही नाला निर्माण शुरू करने संबंधित कार्यवाही करने का आश्वासन व्यवसायियों को दिए। इसी तरह गैंग एवं प्रेशर मशीन से भी एक और नाला की सफाई करने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री यादव को दिए। निरीक्षण के दौरान एम आई सी सदस्य अमित शर्मा, संजय कॉम्प्लेक्स के व्यवसाई एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रोजी-मजदूरी कर परिवार चलाने वाले चौहान परिवार के लिए शासन की महतारी वंदन योजना उस समय मददगार साबित हुई जब उनकी बेटी की अचानक तबीयत खराब हुई। इसी तरह जिले में कई ऐसी महिलाएं है जो महतारी वंदन योजना का लाभ लेकर बच्चों की पढ़ाई और लिखाई से लेकर स्वास्थ्य-सुपोषण के साथ घर चलाने में आर्थिक सहयोग कर रही है।
रायगढ़ के छोटे अतरमुड़ा में निवास करने वाली श्रीमती ज्योति चौहान पति रामअवतार चौहान के साथ रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है। उनके दो बेटे एवं एक बेटी है। श्रीमती ज्योति चौहान ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि प्राप्त हो रही है। उस राशि को वे बच्चों के भविष्य के लिए बचत कर रही थी। इसी बीच उनकी छोटी बेटी की अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज में 4 से 5 हजार रुपये का खर्च हुआ। जो इस योजना से मिली आर्थिक सहायता ने बिना किसी बाहरी मदद के उनकी बेटी का इलाज को संभव बना दिया और उनकी चिंता को दूर किया।
श्रीमती ज्योति चौहान के पति रामअवतार चौहान ने कहा कि सीमित आमदनी के कारण अक्सर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब महतारी वंदन योजना से मिल रही राशि ने उनके जीवन में आर्थिक सहारा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि निम्न आय वर्ग परिवारों को महतारी वंदन योजना से काफी सहायता मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
आंगनबाड़ी केंद्र 1 अप्रैल से सुबह 7 से 11 बजे तक होगा गुलजार
सूर्यदेव के बढ़ते रौद्ररूप से नौनिहालों को राहत देने के लिए सरकारी पहल
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सूर्यदेव के रौद्ररूप से जहां अब जनमानस हलाकान होने लगे हैं। वहीं, बढ़ते गर्मी से नौनिहालों को राहत देने के लिए सरकार ने अच्छी पहल की है। दरअसल, आंगनबाड़ी केंद्र 1 अप्रैल से 30 जून तक सुबह 7 से 11 बजे तक यानी सिर्फ 4 घंटे ही गुलजार होंगे।
छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा प्रदेश में गर्मी की अधिकता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मात्र ग्रीष्मकाल की अवधि अर्थात 1 अप्रैल से 30 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय 6 घण्टे से घटाकर 4 घण्टे किया गया है।
समयावधि में उक्त परिवर्तन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक होगा। ग्रीष्मकाल समाप्ति उपरांत 1 जुलाई से पुन: आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन प्रात: 9:30 बजे से 3:30 बजे तक 6 घण्टे के लिए किया जाएगा।