Home रायगढ़ न्यूज आशुतोष रेस्टोरेन्ट का मीठा चटनी,पेड़ा और गृहणी स्टोर का अरहर दाल, शक्कर, काबुली चना निकला अवमानक

आशुतोष रेस्टोरेन्ट का मीठा चटनी,पेड़ा और गृहणी स्टोर का अरहर दाल, शक्कर, काबुली चना निकला अवमानक

by SUNIL NAMDEO EDITOR

त्यौहारी सीजन को देख खाद्य और औषधि प्रशासन हुआ संजीदा

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा त्योहार पर्व को ध्यान में रखते हुये लगातार सघन जांच निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत रायगढ़ जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से जांच विश्लेषण हेतु नमूने संकलित किये गये। इन नमूनों को चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से त्वरित जांच की कार्यवाही की गई।

           इसमें 8 फर्म सुश्री होटल कबीर चौक, मुन्ना डेयरी जेल परिसर, चॉवला रेस्टोरेंट चक्रधर नगर चौक, नूतन स्टोर चक्रधर नगर चौक, अपना स्टोर बोईरदादर रोड, अलंकार स्वीट्स गोपी टॉकीज रोड, आशुतोष रेस्टोरेन्ट ढिमरापुर चौक, गृहणी स्टोर ढिमरापुर चौक से कुल 40 विभिन्न प्रकार के नमूने जैसे-बर्फी, लडडू, छेना पुड़ा, जलेबी, चमचम, चोकोबाईट बिस्कुट, दूध पाउडर आदि खाद्य पदार्थों को जांच विश्लेषण हेतु लिया गया। इसमें कुल 35 नमूने मानक पाये गये तथा 05 नमूने अवमानक पाये गये।

                    अवमानक नमूने फर्म आशुतोष रेस्टोरेन्ट, ढिमरापुर चौक से मीठा चटनी, पेड़ा एवं गृहणी स्टोर, ढिमरापुर चौक से अरहर दाल, शक्कर तथा काबुली चना अवमानक प्राप्त होने पर संबंधित फर्म/प्रतिष्ठान को नोटिस जारी किया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगातार सघन जांच/निरीक्षण की कार्यवाही आगामी माह तक निरंतर जारी रहेगा। उक्त कार्यवाही अंकित गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शाश्वत तिवारी, नमूना सहायक, श्रीमती सुमन अग्रवाल नमूना सहायक एवं टीम द्वारा किया गया।

You may also like