रायगढ़ (सृजन न्यूज)। तमनार ब्लाक के सराईपाली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश राम भोय की धर्मपत्नी श्रीमती अमृत भोय का स्वर्गवास बीते 19 जून को हो गया। वे बेहद धर्मपरायणा थीं, जो लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं।
तमनार ब्लाक के सराईपाली गांव में उनके निवास में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल, गेरवानी क्षेत्र के जनपद सदस्य चमार सिंह सिदार, संबलपुरी मंडल के कोषाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी, युवा नेता खुशीराम अजय, अजीत लहरे और मनोज अग्रवाल ने पहुंच कर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
श्रद्धांजलि सभा मे श्रीमती अमृत भोय की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। श्रीमती अमृत भोय रोडोपाली मंडल के महामंत्री महेश भोय की ताई और इनका पूरा परिवार क्षेत्र में शिक्षा के अलख जगाने व परसेवा के लिए सक्रिय है।