कयाघाट में तोड़फोड़ मामले को लेकर जिला भाजपाध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर कसा तंज
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ विकास के लिए मेरिन ड्राइव के नव निर्माण एवं केलो नदी तट में अतिक्रमण रोकने के लिए विस्थापित किए जा रहे बेजाकब्जा धारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरुणधर दीवान ने कहा कि गरीबों का मकान टूटने की आड़ में दीपक बैज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। गरीबों की इतनी चिंता है तो बैज जी बताएं कि भूपेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों गरीबों के मकान निर्माण हेतु राज्य का अंशदान क्यों नहीं दिया? दीपक बैज, विधायक ओपी चौधरी द्वारा शुरू की गई विकास की राजनीति में बाधा उत्पन्न करने रायगढ़ आए हैं। सत्ता आने पर गरीबों को भूलने वाली कांग्रेस की सत्ता जाते ही गरीब और गरीबी याद आने लगती है।
अरुणधर ने आगे कहा कि रायगढ़ की जनता कांग्रेस की नौटंकी भली भांति समझ गई है। यही वजह है कि विधानसभा, लोकसभा सहित निगम चुनाव में कांग्रेस को राज्य गठन के बाद पहली बार बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए गरीबों के आवास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश के जीवन का घेराव किया। लठिया खाई, जेल गए, साथ ही भाजपा ने यह वादा किया था कि सत्ता आने के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले गरीबों के आवास वाली फाइल में स्वीकृति के हस्ताक्षर करेंगे। साय सरकार ने इस वादे को पूरी तरह से निभाते हुए गरीबों के 18 लाख आवास स्वीकृत किए और विद्यायक ओपी चौधरी के प्रयासों से उनके विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ गरीबों के आवास निर्माण में प्रथम है।
तोड़फोड़ के आरोप को मिथ्या बताते हुए दीवान ने कहा कि सभी गरीबों को विधि सम्मत तरीके से पक्की कॉलोनियों में शिप्ट किया गया है। 50 सालों से कांग्रेस ने इन्हें बेजाकब्जा धारी बना कर रखा, लेकिन ओपी चौधरी के शाश्वत प्रयासों से 18 माह में ही बेजाकब्जा का कलंक मिट गया, इसकी सुखद अनुभूति गरीबों को हो रही है। 70 सालो से कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा लगाकर गरीबों का वोट हथियाती रही।
रायगढ़ जिले में सबसे अधिक गरीबों के आवास बनाए जाने का विरोध कर रहे बैज
अरुणधर दीवान ने कहा कि बैज जी, यह जिला आवास बनाए जाने के मामले में प्रथम है और आप यहां इस उपलब्धि का विरोध करने तो नहीं आए। जिन गरीबों के मकान तोड़े जाने के विरोध में आप रायगढ़ आए, आपको यह मालूम होना चाहिए कि आवास निर्माण के क्षेत्र में रायगढ़ प्रदेश का नंबर एक जिला बन गया है। वर्ष 2024-25 में जिले को मिले 60,609 आवासों के लक्ष्य में से अब तक 52,307 आवासों को स्वीकृति दी जा चुकी है और इनमें से 14,541 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है।

